• Saturday, 21 December 2024
कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, 501 कन्याओं की कलश यात्रा निकली

कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, 501 कन्याओं की कलश यात्रा निकली

DSKSITI - Small

कलश स्थापना के साथ नवरात्र शुरू, 501 कन्याओं की कलश यात्रा निकली 

 

शेखपुरा

 

 9 दिनों तक चलने वाले उपासना का अनुष्ठान नवरात्र का शुभारंभ गुरुवार को हो गया। जिले के शेखपुरा नगर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडाल के साथ-साथ बरबीघा एवं अन्य प्रखंडों में पूजा पंडाल में कलश स्थापना कर देवी दुर्गा की आराधना शुरू की गई।

 

 

शेखपुरा के नगर परिषद के बुधौली के श्री श्री 108 श्री कदमकुआं दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई।

 

इसमें 501 महिलाओं और कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश यात्रा निकाला अरघौती तालाब से शुद्ध जल भर कर दुर्गा मंदिर पहुंचा।

 

 

 

 

 वहीं शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पूजा पंडाल और मंदिरों में भी कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना का काम शुरू हुआ। नवरात्र को लेकर घरों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा कलश स्थापना कर 9 दिवसीय अनुष्ठान किया जाएगा। 

DSKSITI - Large

 

शेखपुरा नगर क्षेत्र के चांदनी चौक, इंदाय मोहल्ला और गिरहिंडा में पंडाल भी बनाया जा रहा है। 

 

वहीं सदर प्रखंड के मंदना गांव में बजरंगबली के मंदिर में शिखर पर कलश स्थापना की गई।

मौके पर पुजारी कौशल पांडेय के साथ साथ 

सुशील कुमार सिन्हा,मिथलेश पांडेय,मनीष पांडेय,शंकर पांडेय,रंजय कुमार, वार्ड सदस्य अरुण यादव, औधे पंचायत के पूर्व मुखिया पति अरुण राम के साथ ही पाली पंचायत के पूर्व मुखिया सुभानपुर गांव निवासी मसूदन महतो सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

 

 

उधर बरबीघा के व्यापार मंडल परिसर में अश्वनी कुमार, सुधांशु कुमार, अक्षरानंद ने कलश पूजा की । वहीं झंडा चौक, थाना चौक देवी मंदिर, तैलिक पंचायत मंदिर इत्यादि जगहों पर कलश स्थापना कर 9 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From