• Thursday, 16 October 2025
बैठक में MP चंदन सिंह का जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव, बरबीघा अस्पताल की प्रशंसा

बैठक में MP चंदन सिंह का जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव, बरबीघा अस्पताल की प्रशंसा

Vikas

बैठक में MP चंदन सिंह का सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने का प्रस्ताव, बरबीघा अस्पताल की प्रशंसा

 

 शेखपुरा

 

 

शुक्रवार को समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में "जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) " की बैठक सांसद, चंदन सिंह नवादा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक की शुरूआत में जिला पदाधिकारी द्वारा सांसद को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बैठक में शेखपुरा विधायक विजय सम्राट, बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार, सांसद प्रतिनिधि चिराग पासवान के रूप में इमाम गजली, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी सहित उन प्रतिनिधि और सदस्य शामिल हुए।

      सर्वप्रथम सांसद द्वारा दिशा की विगत बैठक में उठाये गये मुद्दों की अनुपालन की समीक्षा की गई ।इस संबंध में उप विकास आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति के संबंध में बताया गया कि वितीय वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित किये गये लक्ष्यों के संबंध में 95.09 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रतीक्षा सूची से छुट गये योग्य परिवारों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास का लाभ दिया जा रहा है। 

इस योजना के तहत जिला को प्राप्त 150 लक्ष्य का प्रखंडवार उप आवंटन करते हुये आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। इसके साथ ही योजनान्तर्गत प्राप्त शिकायतों की जाँच वरीय पदाधिकारियों से कराकर दोषी आवास सहायक पर कार्रवाई भी की गई है। 

 

 

      इस अवसर पर कृषि कार्यालय शेखपुरा के समीक्षा के क्रम में जिला में कम बारिश को देेखते हुये सांसद द्वारा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करते हुये अविलम्ब राहत दिलवाने हेतु मांग - पत्र जिला पदाधिकारी को समर्पित किया गया। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को डीजल अनुदान एवं खाद वितरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश देते हुये कार्य में तेजी लाने को कहा गया है।

 

साथ ही कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल शेखपुरा से समर्पित कृषि फीडर का कार्य प्राथमिकता देकर निर्वाध रूप से 16 घंटे अनिवार्य बिजली की आपूर्ति का निदेश भी बैठक में दिया गया। 

 

बरबीघा अस्पताल की सभी ने की तारीफ

         स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा उठाव एवं इसके निष्पादन हेतु किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बरबीघा रेफरल अस्पताल में हाल में विकास हेतु किये गये कार्यों के संबंध में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रशंसा करते हुये जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया गया। 

 

DSKSITI - Large

 

इस संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा रेफरल अस्पताल बरबीघा में लिफ्ट एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलबध कराने की मॉग की गई। इस संबंध में सांसद द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले में कुल योग्य लाभुको एवं सूचीबद्ध अस्पतालों की जानकारी सिविल सर्जन से ली गई।

 

 जिसके आलोक में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस योजना अंतर्गत जिला में जीवन ज्योति अस्पताल शेखपुरा एवं बरबीघा नेत्रालय , बरबीघा को सूचीबद्ध करने का काम प्रक्रियाधीन है जिसे जल्द ही पूर्ण करा लिया जायेगा। 

    लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं का कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति की जा रही है। मार्च 2023 से अबतक 1986 चापाकलों की मरम्मति की जा चुकी है ।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग से जिला में नये चापाकल लगाने का प्रस्ताव आया है जिसपर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस मौके पर विधायक शेखपुरा विजय सम्राट द्वारा कुरमुरी, चेवाड़ा पंचायत में नये लगाये गये चापाकल काम नहीं कर रहा है साथ ही नये लगाये जाने वाले चापाकल को और अधिक बोरिंग करने का मुद्दा उठाया गया। 

 

सांसद द्वारा संबंधित अभियंता को नियमित रूप से कार्य योजना बना सभी लोगों को पीने का पानी पहुॅचाने को सुनिश्चित करने को कहा गया। इसके अलावा बंद पड़े नलकूपों की मरम्मति कर चालू कराने को कहा गया ताकि इस समय अधिक से अधिक किसान सिंचाई हेतु इसका लाभ ले सकें। 

       शिक्षा के संबंध में समीक्षा करते हुये सांसद शेखपुरा द्वारा धनकौल, अरियरी प्रखंड में एक विद्यालय की जर्जर की स्थिति के साथ-साथ महर्षि दयानंद विद्यालय में रिक्त पड़े शिक्षक के पद पर ध्यान दिलाया गया। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक हप्ते के भीतर दोनों कार्यों के संबंध में जॉच कराकर उचित कदम उठाने का भरोसा दिया गया। समेकित बाल विकास परियोजन की समीक्षा में कमालपुर, विमान पंचायत में सेविका चयन के मुद्दे में अनियमितता की बात कहीं गई जिसके आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त मामलें की सुनवाई चल रही है जल्द ही उसमें निर्णय दिया जायेगा।

        इसके अतिरिक्त कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निदेशित करते हुये सांसद द्वारा कहा गया कि सड़क योजना का कार्य पूर्ण होने के उपरांत जनप्रतिनिधियों से उसका उद्घाटन कराने को प्राथमिकता दिया जाय।

 

 

 

अंत में सांसद द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुये आपसी समन्वय से आमजन से मुद्दे को प्राथमिकता देकर समाधान करते हुये विकास के कार्यों को पूर्ण करने का आग्रह किया गया। साथ ही यह भी कहा गया कि दिशा की अगली बैठक जल्द ही फिर से आयोजित की जायेगी। 

 इस अवसर पर जिला परिषद् अध्यक्षा, सभी प्रखंड प्रमुख, सभी नगर निकायों के अध्यक्ष, गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहें।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like