 
                        
        गुलाब तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे सांसद चंदन सिंह
 
            
                गुलाब तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे सांसद चंदन सिंह
शेखोपुरसराय
जिले के शेखोपुरसराय के पांची सहित गांव में गुलाब तूफान की वजह से लगातार हुई बारिश से काफी नुकसान का मामला सामने आया है। यहां के आने-जाने के रास्तों को जहां नदी ने क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं धान की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है ।

इसी सूचना पर सांसद चंदन सिंह पांची गांव पहुंचे और किसानों से बातचीत कर उनका दर्द समझा। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी से बातचीत करके यहां के किसानों को राहत पहुंचाने और ग्रामीणों को आने-जाने के रास्ते की व्यवस्था करने की बात भी रखी। जानकारी देते हुए सांसद चंदन सिंह ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी उनको मिली तो वह पांची गांव पहुंचे। यहां के स्थानीय लोगों ने उन्हें अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी से बातचीत की गई है। आने-जाने के रास्ते की मरम्मत ही की बात कही गई है। साथ ही साथ किसानों को आर्थिक सहायता भी देने की बात भी कही गई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            