• Friday, 17 October 2025
पत्थर खनन में लगी कंपनियों की लापरवाही से उजड़ा मां का कोख

पत्थर खनन में लगी कंपनियों की लापरवाही से उजड़ा मां का कोख

Vikas

पत्थर खनन में लगी कंपनियों की लापरवाही से उजड़ा मां का कोख

 

शेखपुरा

 

पत्थर खनन में लगी कंपनियों की लापरवाही से एक बच्चे की जान चली गई । यह घटना शेखपुरा नगर क्षेत्र के पथरेटा गांव से जुड़ा हुआ है।  घटना के कई घंटे के बाद, देर शाम तक भी बच्चे की लाश नहीं मिली। 

मृतक की पहचान महादेव गंज निवासी के रुप में की गई  लाश को खोजने के लिए प्रशासन से माता-पिता के गुहार का भी खास असर नहीं हुआ । एक गोताखोर घटनास्थल पर पहुंचा भी परंतु उसने कोशिश नहीं की। 

 

DSKSITI - Large

इस संबंध में किशोर की मां ने बताया कि दोपहर में उनका 15 वर्षीय पुत्र निरांशु कुमार पिता निलेश कुमार, घर से खेलने के लिए निकला। शाम 3:00 बजे तक जब नहीं लौटा तो उसके दोस्त से जाकर पूछताछ शुरू किया तो कहा कि गड्ढा में स्नान करने के लिए गया है । गड्ढा में जाकर जब देखा तो वहां कपड़ा और चप्पल रखा हुआ है और उसका कुछ पता नहीं है। तब से लेकर पुलिस प्रशासन को लगातार सूचना दिया जा रहा है परंतु लाश को खोजने की दिशा में कोई गोताखोर की सहायता नहीं मिली। 

 

 

बता दें की पत्थर खनन कंपनियों के द्वारा बड़ी लापरवाही कई जगहों पर की गई है। जमीन के अंदर से खनन कर लिया गया है। बड़े-बड़े गड्ढे छोड़ दिए गए हैं। जिसमें कई बार दुर्घटना होती रही है। वहीं इस बार भी एक किशोर की इसमें जान चली गई।।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like