• Tuesday, 17 September 2024
20 सूत्री की बैठक में शामिल हुई प्रभारी मंत्री, जिले का भू जलस्तर 10 फिट नीचे गया

20 सूत्री की बैठक में शामिल हुई प्रभारी मंत्री, जिले का भू जलस्तर 10 फिट नीचे गया

DSKSITI - Small

20 सूत्री की बैठक में शामिल हुई प्रभारी मंत्री, जिले का भू जलस्तर 10 फिट नीचे गया

 

शेखपुरा

 

 

 

 

20 सूत्री एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक परिवहन मंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री-सह-अध्यक्ष जिला 20 सूत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय शेखपुरा स्थित मंथन सभागार में आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा मंत्री एवं माननीय विधायक शेखपुरा को जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा देकर सम्मानित किया गया।

 

बैठक में पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिद्युत, पीएचईडी, जिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग श्रम, आपूति, आईसीडीएस, कृषि, भवन प्रमंडल आदि के कार्यों की समीक्षा की गई। पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 08 निर्मित पंचायत सरकार भवन है जबकि 06 निर्माधीन अवस्था में है। मंत्री द्वारा निर्माणाधीन भवनों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निदेश दिया। शिक्षा विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जिले के 06 कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय में 600 छात्राएं नामांकित है। मंत्री ने छात्राओं को दी जानेवाली सभी सुविधा उपलब्ध कराने का निदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि सभी चिकित्सक की ससमय उपस्थित सुनिश्चित कराएं तथा मरीजो को दी जानेवाली दवा एवं अन्य सभी सुविधाएॅ सुलभ रूप से उपलब्ध कराया जाय। जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल शेखपुरा द्वारा बताया गया कि जिले का औसतन जल स्तर 37.5 फीट हो गया है जो विगत वर्ष के 28.15 से अधिक है। 

 

DSKSITI - Large

       जल-जीवन-हरियाली की चर्चा करते हुये वर्षा जल संचयन, अधिक से अधिक पौधा रोपन कार्य करने पर बल दिया गया ताकि भू-जल स्तर बना रहें। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। 

       मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल नवम्बर 2023 तक 16 लाख 27 हजार 502 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य अबतक 13 लाख 05 हजार 192 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है। इस संबंध में महोदया द्वारा लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि हासिल करने को कहा गया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत जिले में 49 कचरा अपशिष्ट प्रबंधन संस्थान निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अबतक 39 का कार्य पूर्ण हो चुका है शेष का निर्माण किया जा रहा है।

 

 

    भवन निर्माण प्रमंडल अंतर्गत निर्माण होनेवाले शेखोपुरसराय प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय भवन निरीक्षण कमरा एवं भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया गया। कृषि विभाग अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना में गेहूॅ फसल के लिए 125.2 लक्ष्य निर्धारित किया गया था। बिहार राज्य बीज निगम से 115.4 क्वीं॰ बीज प्राप्त हुआ है। बीज एवं खाद वितरण में पारदर्शिता बरतने का निदेश दिया गया। साथ ही किसानों से पराली नहीं जलाने का अनुरोध किया गया क्योंकि पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है। मुख्यमत्री वृद्धजन पेंशन योजना के सभी लाभुकों को लाभ उपलब्ध कराई जाय। जिला कल्याण विभाग अंतर्गत पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा, छात्रावास में 200 नामांकित बच्चे है जिन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जानेवाली सभी सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण छात्रावास में सभी नामांकित बच्चों को भी सभी सुविधा दी जा रही।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like