• Sunday, 05 May 2024
बिहार से बाहर फंसे है लोग तो इस नम्बर पे करें संपर्क, मिलेगी जरूरी मदद

बिहार से बाहर फंसे है लोग तो इस नम्बर पे करें संपर्क, मिलेगी जरूरी मदद

DSKSITI - Small

शेखपुरा

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 14 अप्रैल 20 तक लॉक डाउन है । इस अवधि में जिला से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को lockdown के कारण जहां-तहां फंस गए हैं ।

इनायत खान, जिलाधिकारी शेखपुरा ने कहा कि वे ऐसे व्यक्तियों को अपेक्षित सहायता के लिए एक टीम का गठन किया गया है , जो श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में कार्यरत रहेगा।
इस टीम में उमाकांत, श्रम अधीक्षक शेखपुरा का मोबाइल नंबर 8789 7864 60 , अजय कुमार श्रम प्रवर्तन अधिकारी शेखपुरा का मोबाइल नंबर 6299 866 6781, रवि प्रकाश, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शेखोपुर सराय का मोबाइल नंबर 7091 723 976 है।

नवगठित टीम को के अध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि राज्य के बाहर फंसे हुए लोगों को आवासन तथा भोजन की व्यवस्था करने के लिए राज्य सरकार स्थानीय आयुक्त नई दिल्ली के माध्यम से संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर उन्हें अपेक्षित सहायता करना सुनिश्चित करेगा ।

बिहार राज्य के अंतर्गत फंसे लोगों के लिए आपदा राहत केंद्र के माध्यम से सामुदायिक रसोईघर का निर्माण किया गया है जिसमें सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करने का निर्देश दिया गया है ।

सत्येंद्र प्रसाद सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा को इस टीम का वरीय पदाकारी प्रतिनियुक्त किया गया है जो हर समय इस टीम का पर्यवेक्षण और मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करेंगे।

DSKSITI - Large

लोगों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए बिहार भवन में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या

0 11- 2379 2009 / 230 14 326 / 230 13884 है।

आपदा प्रबंधन विभाग का नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0612 _ 2294204 और 2294 20 5
श्रम संसाधन विभाग का टोल फ्री नंबर 1800 3456 138 है।

सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शेखपुरा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों के संबंधी इस नंबर पर संपर्क स्थापित कर राज्य के बाहर के व्यक्तियों के लिए आवासन तथा भोजन की व्यवस्था के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

दूसरे राज्यों और रास्ता में जिले के नागरिकों के फंसे होने पर जिला प्रशासन चिंतित है और लगातार प्रयास कर रहा है कि वे जिले के नागरिक जहां भी हो उन्हें रहने और भोजन की व्यवस्था सर समय पूरा किया जाए.

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like