• Friday, 01 November 2024
घर आए प्रवासी मजदूरों को इस तरह से मिला काम

घर आए प्रवासी मजदूरों को इस तरह से मिला काम

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में घर आए प्रवासी मजदूरों को काम देने के लिए पहल को अमली जामा पहना दिया गया है। इसके तहत तीन कलस्टर का उद्घाटन जिलाधिकारी इनायत खान ने शुक्रवार को किया। इन क्लस्टरओं में प्रवासी कामगारों को प्रशिक्षण के बाद काम दिया गया है। शहर के वीआईपी रोड में दो कलस्टर और एकसारी में एक कलस्टर का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी को मेहनत से काम करने की सीख देते हुए कहा कि यह आपका अपना काम है। हम लोगों के सहयोग से काम की शुरुआत तो हो गई है। परंतु इसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आपके मेहनत और लगन पर ही निर्भर करता है।

रेडीमेड टेलरिंग, ट्रायसेम और जूट हैंडीक्राफ्ट का कलस्टर

DSKSITI - Large

शहर के वीआईपी रोड में जूट कलेक्टर और हैंडीक्राफ्ट कलेक्टर का उद्घाटन किया गया है । यहां दो कलस्टर बनाया गया है । जहां प्रवासी कामगार महिलाओं को रोजगार दिया गया है। जबकि नगर क्षेत्र के एकसारी में भी बनाए गए कलस्टर में ट्रेलरिंग का कलस्टर बनाया गया है। जहां टेलरिंग के माध्यम से रेडीमेड कपड़े का उत्पादन कर बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सभी को प्रशिक्षण के बाद बैंक के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस मौके पर एलडीएम भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि अभी 8 मशीन उपलब्ध कराया गया है। भविष्य में 20 मशीन उपलब्ध कराया जाएगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From