 
                        
        माहवारी: लज्जा छोड़ो, हथेली पर लाल निशान बनाकर बेटियों ने दिया संदेश
 
            
                माहवारी: लज्जा छोड़ो, हथेली पर लाल निशान बनाकर बेटियों ने दिया संदेश
शेखपुरा

28 मई को विश्व माहवारी दिवस मनाया जाता है। इस माहवारी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित होने थे। इसी सिलसिले में सोमवार और मंगलवार को कई कार्यक्रम हुए।

बिहार महिला एवं बाल कल्याण निगम के निर्देश में मंगलवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में अधिकारियों ने स्कूली किशोरियों के साथ माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर जागरूकता अभियान चलाया । इस जागरूकता अभियान में माहवारी को लज्जा का विषय नहीं मानने और इसे एक प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में देखने का संदेश देने के लिए हथेली पर रेड डॉट बनाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। हथेली पर रेड डॉट बनाने वालों में अधिकारियों के साथ-साथ छात्राएं भी शामिल रहे।

वही समाहरणालय से एक जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया। इस जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव घूमकर माहवारी को एक प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में अपनाने के साथ-साथ कपड़े के जगह सेनेटरी पैड का उपयोग करने का संदेश दिया जाएगा।
माहवारी जागरुकता को लेकर पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में बेलछी कस्तूरबा गांधी में किशोरियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें गांधी फेलो निशा कुमारी शामिल हुई।
 
                                
                                
                                                
छात्राओं ने हथेलियों पर लाल निशान बनाकर माहवारी में संकोच और चुप्पी तोड़ने का संदेश दिया। निशा कुमारी ने बताया कि माहवारी को एक प्राकृतिक प्रक्रिया के रूप में देख
ने की जरूरत है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            