 
                        
        ससुराल में हुई बेरहमी से पिटाई के बाद विवाहिता की मौत
 
            
                ससुराल में हुई बेरहमी से पिटाई के बाद विवाहिता की मौत 
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा नगर क्षेत्र अंतर्गत  महल्लापर निवासी राजेश्वर प्रसाद की पुत्री अंजली कुमारी की मौत मंगलवार को हो गई । ससुराल में मारपीट से घायल अंजली का इलाज बरबीघा में हो रहा था। इलाज के बाद उसकी स्थिति बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।
मारपीट का आरोप लखीसराय जिला के कवैया निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ साव के पुत्र और अंजली के पति गौतम कुमार उसके भाई चंदन कुमार एवं अन्य महिलाओं पर मृतक के पिता ने लगाया है।
 
                                
                                
                                                परिवार वालों ने बताया कि ₹3 लाख रुपये को लेकर लगातार ससुराल के लोगों के द्वारा मारपीट किया जा रहा था। 2021 में शादी हुई थी । जिसके बाद से लगातार प्राताड़ना मिल रही थी। वहीं 23 फरवरी को गंभीर रूप से मारपीट किए जाने के बाद अंजली को बरबीघा लाया गया। जिसके बाद इलाज कराया जा रहा था। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।  
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            