 
                        
        प्रेम प्रसंग मामले में एक साथ घर से गायब हो गई दो बहने
 
            
                प्रेम प्रसंग मामले में एक साथ घर से गायब हो गई दो बहने
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से दो बहने एक साथ गायब हो गई। दोनों बहनों के गायब होने के मामले में प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। पिता के द्वारा थाना में आवेदन देकर दोनों बहनों के गायब होने की अगवा किये जाने प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

आशंका व्यक्त की जा रही है कि प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों बहने अचानक गायब हो गई। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए दोनों बहने गांव में गई हुई थी। फिर लौट कर नहीं आई। खोजबीन शुरू किया गया तो कुछ पता नहीं चला । बाद में देखा गया कि वे अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र को भी लेकर गई है। उनके पास मोबाइल भी है । दोनों किसी अज्ञात युवक के द्वारा अगवा किए जाने की आशंका भी व्यक्त की गई है।
इस प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर गांव में भी चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि दोनों बहने एक साथ घर से गायब हो गई है। दोनों बहने बालिग है। एक की उम्र 21 वर्ष और एक की उम्र 18 बरस थाने में दिया आवेदन में बताया गया। पुलिस ने बताया कि थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            