 
                        
        शहर के घर में ताला लगा कर गए गांव, इधर चोर ने घर कर दिया खाली
 
            
                शहर के घर में ताला लगा कर गए गांव, इधर चोर ने घर कर दिया खाली
  शेखपुरा
शहरी क्षेत्र में यदि घर है तो गांव जाने से पहले उसकी रखवाली की व्यवस्था भी करनी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो किसी भी वक्त चोरों के द्वारा घर खाली कर दिया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के काशीपुरम मोहल्ले में सामने आया है। शेखपुरा रेलवे स्टेशन से दक्षिण में बसे इस मोहल्ले में एक घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटकर घर में प्रवेश करते हुए विभिन्न बक्सा और अलमारी का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया । जिसमें 10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली गई।
 
 
                     
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                
                            
                
चोरी की घटना शेखपुरा जिले के मेहूस थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राजेश कुमार के शहरी क्षेत्र में स्थित घर में घटी। सभी लोग छठ पूजा को लेकर गांव गए हुए थे । वही बच्ची के परीक्षा को लेकर जब वे लोग सोमवार की सुबह घर आए तो मुख्य दरवाजे का ताला कटा हुआ पाया। अंदर जाने पर चोरी की जानकारी मिली।
 
                                
                                
                                                परिवार के लोगों ने बताया कि बहन के शादी के लिए कुछ गहने एवं नगद राशि भी रखी गई थी कुल मिलाकर 10 लाख से अधिक की चोरी का मामला यह सामने आया है। उधर, पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            