 
                        
        लॉकडाउन बना बाधा तो प्रेमी जोड़ों ने कोर्ट में रचा ली शादी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुर में लॉकडाउन और परिवार के लोग बाधा बने तो प्रेमी जोड़ों ने नोटरी कोर्ट में आकर शादी रचा ली। शादी रचाने वाले दोनों प्रेमी जोड़ों को जुड़े के परिवार वाले भी वहां उपस्थित हुए और आशीर्वाद दिया।

बताया गया कि लॉक डाउन की वजह से प्रेमी जोड़े की शादी करने में परेशानी हो रही थी। लॉकडाउन के साथ-साथ परिवार वाले भी बाधा बन रहे थे। वहीं फिर दोनों ने कोर्ट में शादी करने का निर्णय लिया और नोटरी में आकर शादी रचा ली। बताया जाता है कि एक विकास कुमार और फूलो कुमारी ने शादी रचाई है। शुक्रवार को नोटरी में यह शादी हुई है। लड़की नवादा जिले के ऐरी गांव निवासी है जबकि लड़का शेखपुरा जिले के ऐझी गांव निवासी है। शादी के समय में परिवार के लोग भी उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            