 
                        
        छापेमारी में लोडेड पिस्टल और गोली बरामद, इस गांव में है बड़ा नेटवर्क
 
            
                छापेमारी में लोडेड पिस्टल और गोली बरामद, इस गांव में है बड़ा नेटवर्क
शेखपुरा।
शेखपुरा पुलिस के द्वारा 3210 कारतूस बरामद किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में भादोस गांव में छापेमारी की गई। इस छापेमारी में एक घर से लोडेड पिस्तौल और पांच गोली भी बरामद हुआ। बताया जाता है कि बड़े मात्रा में कारतूस की बरामदगी के बाद पुलिस कप्तान स्वयं गांव में छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे। उधर बताया गया कि सिरारी ओपी पुलिस ने भदौंस गांव स्थित एक घर में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता पाई।छापामारी में ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश भी थे।
 
                                
                                
                                                इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस छापामारी के दौरान अपराधी निकल भागने में सफल हो गया। जो कि उसी गांव के विलास सिंह के पुत्र मुकेश सिंह के रूप में पहचान किया गया है। उन्होंने बताया कि बरामद पिस्टल और कारतूसों को पुलिस ने जब्त कर ली है। साथ ही फरार अपराधी के खिलाफ स्थानीय थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि फरार हुए अपराधी की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            