• Friday, 22 November 2024
साहित्य: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री के हक में बोलती कविताओं को पढ़िए

साहित्य: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री के हक में बोलती कविताओं को पढ़िए

DSKSITI - Small

अरुण साथी

साहित्य: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर स्त्री के हक में बोलती कविताओं को पढ़िए

साहित्य डेस्क

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई तरह के आयोजन, सभा और सेमिनार किए गए। इसी बीच वरिष्ठ पत्रकार अरुण साथी ने अपनी कविताओं के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण, समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव और कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा के चलन को आवाज दी है। पढ़िए

 

सुनो स्त्री

तुम खुश मत होना
महिला दिवस पे बधाई पाकर
क्योंकि ये वही लोग है
जो उपासना के बाद
कन्या पूजन कर
तुमको निर्भया बनाते है…

ये वहीं हैं जो
तीन तलाक
बुरके, हलाला
को मर्यादा कहते नहीं अघाते है..

ये वहीं है
जो घरों से बाहर निकलते ही
तारते है तुम्हारे उरोज, नितंब
और मुस्कराते है…

ये वहीं है जिनकी हर गाली में
तुम्हारी अस्मिता तार तार होती है
फिर भी तुमको माँ, बहन और बेटी बताते है…

हाँ ये वहीं हैं
जो बलात्कारी को नहीं
तुम्हें कठघरे में लाते है
तुमको ही लजाते है
दहलीज से बाहर
कदम रखते ही
तुम्हें कुलटा बताते है
ये वहीं है जो बेच कर बेटों को
अपनी शान दिखाते है
फिर जला कर तुम्हें
अपनी मर्दांगी दिखाते है

सुनो स्त्री
न तुम पहली स्त्री हो
जिसके बोलने पे जुबान काट दी गयी
न तुम आखरी स्त्री होगी
जो अपनी आज़ादी के लिए लड़ते हुए
जिबह कर दी जाओगी
समाज के न्यायालय में

हाँ, सुनो स्त्री

ये वही लोग है
तुम इनके हाथों लड़कर
DSKSITI - Large

शहीद होना कबूल कर लेना
क्योंकि जीते जी मरने से अच्छा
मरकर जीना होता है…

2

तितलियाँ (अरुण साथी)

सबसे पहले कैद की गयी होंगी तितलियाँ!
फेंका गया होगा जाल
छटपटाई भी होंगी तितलियाँ!
फिर कैद से उन्मुक्त होने
अपने पंखों को फड़फड़ाई
भी होंगीं तितलियाँ!
फिर उत्कट आकांक्षा में
तोड़ दिए गए होंगे
उनके पंख तो
रोई भी होंगी तितलियाँ!
फिर लोकतंत्र के मसीहा ने
आकर मुक्त किया और
आह्लाद से दिग दिगंत
जयकार हुआ
तो क्या इस राजनीति को

समझ भी पायीं होंगी तितलियाँ….

अन्य कविताओं को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर

साथी: भगवान होने के लिए.. (sangisathi.blogspot.com)

साथी: हे दुर्गे (sangisathi.blogspot.com)

साथी: होलिका में कौन जला.. (sangisathi.blogspot.com)

साथी: देवदासी (sangisathi.blogspot.com)

साथी: पंख (sangisathi.blogspot.com)

साथी: लाशखोर कौन..? (sangisathi.blogspot.com)

साथी: प्रेम मत मांगों (sangisathi.blogspot.com)

साथी: स्त्री एक देह है (sangisathi.blogspot.com)

साथी: तितलियाँ (sangisathi.blogspot.com)

 

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From