• Friday, 22 November 2024
LIVE: बेटी मिताली को है एवरेस्ट फतह करने का जज्बा तो लोगों के मदद में बढ़े हाथ

LIVE: बेटी मिताली को है एवरेस्ट फतह करने का जज्बा तो लोगों के मदद में बढ़े हाथ

DSKSITI - Small

लाइट बेटी मिताली को है एवरेस्ट फतह करने का जज्बा तो लोगों के मदद में बढ़े हाथ

शेखपुरा
नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मायापुर गांव निवासी 18 वर्षीय बेटी मिताली एवरेस्ट फतह करने का जज्बा रखती है परंतु इस जज्बा में 35 लाख रुपए की बड़ी रकम बाधा बन रही है।
ऐसे में इस बेटी मिताली ने सरकार से कई बार गुहार लगाई पर वहां कोई फरियाद सुनने वाला नहीं मिला । पर बेटी मिताली का हौसला नहीं टूटा और उसने आम लोगों से इसकी अपील की। आम लोगों में जब अपील की गई तो धीरे-धीरे लोगों के हाथ बढ़े और बेटी मिताली को लोगों के द्वारा मदद मिलने लगी। इसी तरह के एक मदद के अभियान में रोटरी क्लब भी आगे आया और शनिवार को रोटरी क्लब के आयोजित एक समारोह में मिताली को एक ₹61000 की सहायता राशि रोटरी क्लब की ओर से दिया गया।
मौके पर बेटी मिताली ने बताई कि वह पर्वतारोही का प्रशिक्षण लिया है। उसने कई पहाड़ों पर चढ़ाई की है। अफ्रीका के भी कई पहाड़ों पर चढ़ाई की है। अब उसका इरादा एवरेस्ट पहाड़ पर तिरंगा लहराने का है। परंतु वहां तक आम नागरिक के जाने में भारी परेशानी है। इसके लिए ₹35 लाख की रकम की जरूरत पड़ती है। आम लोगों से सहयोग मिले तो इस जज्बे को पूरा किया जा सकता है। एक बेटी तिरंगा लहरा सकती है।
DSKSITI - Large

बिहार सरकार के द्वारा इस तरह की कोई सहायता नहीं मिल रही है। जबकि यूपी सरकार के द्वारा एवरेस्ट फतह करने पर सहायता प्रदान करने की व्यवस्था है। बेटी नालंदा जिला के निवासी होकर भी सरकार से सहायता नहीं मिलने पर मायूस है। पर हौसला नहीं टूटा है। इसी कड़ी में बरबीघा स्थित क्विक पॉइंट के संचालक शंकर कुमार के द्वारा भी बेटी मिताली की सहायता को लेकर पहल की गई और मिताली के वहां पहुंचने पर शंकर कुमार के साथ-साथ डॉक्टर जयकिशन, निलेश कुमार इत्यादि ने मिताली को सहायता राशि प्रदान की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From