 
                        
        लाइसेंसी हथियारों का हो रहा है सत्यापन, लापरवाही से होगी परेशानी
 
            
                शेखपुरा 
शेखपुरा जिले में 27 मार्च तक सभी लाइसेंसी हथियारों के सत्यापन का कार्य जिले के सभी प्रमुख थाना में किया जा रहा है। इसके लिए प्रखंड स्तरीय अधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है और पुलिस की मदद से वेरिफिकेशन का काम हो रहा है।

  टाउन थाना में भी बुधवार को बड़ी संख्या में लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन लोगों ने कराया। बरबीघा में भी सत्यापन का कार्य किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि 23 मार्च से लेकर 27 मार्च तक लाइसेंसी हथियार के सत्यापन का कार्य हो रहा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए लाइसेंसी हथियार और कारतूस का सत्यापन किया जा रहा है। सभी थाना में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंसी हथियारों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            