• Tuesday, 22 April 2025
शेखपुरा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: दो अवैध नर्सिंग होम सील, संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

शेखपुरा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: दो अवैध नर्सिंग होम सील, संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: दो अवैध नर्सिंग होम सील, संचालकों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

 

शेखपुरा: 

 

जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दो निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया। इन नर्सिंग होम के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी शुरू की गई है। इस छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा ने जिला पदाधिकारी के निर्देश पर किया।

 

सील किए गए नर्सिंग होम में से एक स्टेशन रोड के प्रोफेसर कॉलोनी में दिव्य हेल्थ केयर

 

 और दूसरा दल्लू चौक पर एसआरबी हॉस्पिटल है। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक और नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी की जानकारी मिलते ही कई संचालक ताला लगाकर भूमिगत हो गए।

 

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सील किए गए नर्सिंग होम बिना किसी वैध रजिस्ट्रेशन के अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। यहां न तो कोई योग्य चिकित्सक मौजूद थे, न ही प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दवाइयां भी बरामद हुईं, जिनका उपयोग गर्भपात के लिए किया जाता था। इन अवैध नर्सिंग होम में सर्दी-बुखार से लेकर ऑपरेशन और गर्भपात तक किए जाते थे, जिससे कई बार मरीजों की जान भी चली जाती थी।

 

जिले में एक भी नर्सिंग होम का नहीं है पंजीकरण

DSKSITI - Large

सिविल सर्जन संजय कुमार ने बताया कि जिले में किसी भी नर्सिंग होम का पंजीकरण स्वास्थ्य विभाग में नहीं है। झोला छाप डॉक्टर खुलेआम गंभीर बीमारियों का इलाज और ऑपरेशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्रवाई जारी रहेगी।

 

डीएम ने गठित की जांच टीम

जिला पदाधिकारी ने अवैध नर्सिंग होम की जांच और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिंहा के साथ बरबीघा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. फैसल अहमद भी शामिल थे। इस छापेमारी दल में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मी भी प्रतिनियुक्त थे।

 

प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि चिकित्सा के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ को रोका जा सके।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From