 
                        
        कुवैत से घर लौटे दो युवक : एक को पावापुरी अस्पताल भेजा
 
            
                शेखपुरा
शनिवार को शेखपुरा जिले में विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और कोरोना संदिग्ध मानते हुए उस पर अधिकारियों को निगरानी रखने के खास हिदायत दी गई है। इस मामले में जहां से चेवाड़ा बाजार में कुवैत से लौटे एक युवक को स्थानीय स्तर पर चिकित्सकों ने जांच की और 14 दिनों तक घर मे रहने की सलाह दी है ।


 
                                
                                
                                                वहीं अरियरी में कुवैत से लौटे एक युवक को सर्दी खांसी होने तथा गांव वालों की शिकायत किए जाने पर सदर अस्पताल से पूरा लाया गया और उसे जांच के लिए पावापुरी वर्धमान मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अरियरी बीडीओ ने बताया कि कुवैत से लौटे युवक की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई जिसके बाद उसे जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से फिर उस युवक को एंबुलेंस से पावापुरी सदर अस्पताल जांच के लिए भेज दिया गया है। हालांकि युवकों को एयरपोर्ट पर जांच करने के बाद बेहतर होने और घर पर रहने की सलाह के साथ छूट दे दी गई थी।



इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            