 
                        
        खो खो और वॉलीबॉल टीम को हरी झंडी दिखा किया रवाना
 
            
                शेखपुरा
शुक्रवार को राज्य स्तरीय खो खो बालक अंडर -14 ,17 प्रतियोगिता 2019 – 20 में भाग लेने हेतु शेखपुरा के टीम को मधुबनी के लिए एवं वॉलीबॉल बालक अंडर- 14 ,17 एवं 19 की टीम को बेगूसराय के लिए जिला खेल पदाधिकारी परिमल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
परिमल के द्वारा सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को मेडल दिलाने की शुभकामना दिए यह प्रतियोगिता दिनांक 19 से 22 अक्टूबर तक चलेगी इस मौके पर , खेल प्रेमी डॉ प्रमोद कुमार चौधरी एवं जाने-माने शारीरिक शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा भी टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दिए ।


वॉलीबॉल टीम प्रभारी के रूप में अंडर 14 में गौरव कुमार मध्य विद्यालय शेखोपुर बाजार के शारीरिक शिक्षक , अंडर-17 में शरद कुमार शारीरिक शिक्षक संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा एवं अंडर-19 में शशि रंजन कुमार शारीरिक शिक्षक डीएम विद्यालय शेखपुरा, वॉलीबॉल टीम कैप्टन के रूप में अंडर 14 में अरनव सिंह, अंडर-17 में अंकित कुमार अंडर-19 में निलेश कुमार, खो खो टीम प्रभारी के रूप में अंडर 14 में शुभम कुमार अंडर-17 में वरीय खिलाड़ी नीरज कुमार एवं खो खो टीम के कैप्टन अंडर 14 में निवास कुमार ,अंडर 17 के कैप्टन सुरंजन कुमार के साथ टीम को रवाना किया गया।
 
                                
                                
                                                
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            