
खबर का असर: शराब पार्टी में वायरल वीडियो के कमरे तक पहुंच गई पुलिस

खबर का असर: शराब पार्टी में वायरल वीडियो के कमरे तक पहुंच गई पुलिस
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा में ऑनलाइन कोरियर डिलीवरी करने वाले लड़कों के द्वारा एक कमरे में शराब पार्टी करने और डांसर के साथ नाचने का वायरल वीडियो का मामला सामने आया था। इस वायरल वीडियो की खबर को सबसे पहले 25 अगस्त को (10:30 बजे सुबह) SNEWS: भरोसे की खबर (शेखपुरा न्यूज़ डॉट कॉम ) ने ब्रेक किया ।
शेखपुरा न्यूज़ डॉट कॉम पर खबर ब्रेक होने के बाद पुलिस इस मामले में हरकत में आई। और अनुसंधान शुरू कर दिया। अनुसंधान में पुलिस उस मकान तक पहुंच गई जहां इस वायरल वीडियो को बनाया गया था। इस मामले में जानकारी देते हुए बरबीघा के थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि बरबीघा के शेखपुरा जिला मुख्यालय रोड में संचालित कोरियर कंपनी के कार्यालय के ऊपर कमरे में यह वीडियो बनाया गया है। माउर गांव के गेट के पहले अवस्थित मकान में वीडियो शूट किया गया है। कमरे तक पुलिस पहुंच गई है। प्रथम दृष्टया छानबीन में वायरल वीडियो में जो कमरा दिखाया गया है वही कमरा वहां पाया गया है। हालांकि इस मामले में लड़के सभी अभी फरार हो गए हैं। परंतु उन सभी को चिन्हित कर लिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले में राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश भी हो रही है।





Brought to you by SNEWS
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!