 
                        
        भाजपा वर्चुअल बैठक में रखें अधिवक्ताओं की संकट
 
            
                शेखपुरा
बिहार प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति की बैठक वर्चुअल के द्वारा की गई। इसमें विशेष रुप से कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के कारण अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति पर विचार की गयी। उसमें मुख्य अतिथि बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल थे। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने की।

 
                                
                                
                                                
लखीसराय एवं शेखपुरा जिला के प्रभारी सह पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में मार्च माह से लगे लॉकडाउन के कारण अधिवक्ता की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती जा रहा है। जिससे प्रदेश के अधिवक्ताओं के बीच संकट व्याप्त है। मुंगेर प्रमंडल के प्रभारी जय शंकर कुमार एवं शेखपुरा जिला के विधि प्रकोष्ठ संयोजक अशोक कुमार झा ने भी अधिवक्ताओं को अर्थिक संकट से दूर करने के लिए वर्चुअल बैठक में बात रखें। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने अधिवक्ताओं को आयुष्मान भारत एवं स्वस्थ्य जीवन योजना में जोड़ने का आश्वासन भी दिया। प्रदेश के सभी जिला विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मीडिया प्रभारी ने अपने-अपने आवास पर वर्चुअल बैठक में भाग लिये।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            