
कलंक कथा: अंचल अधिकारी के पास मिली 93% अधिक संपत्ति, मैट्रिक में भी की फर्जीवाड़ा

कलंक कथा: अंचल अधिकारी के पास मिली 93% अधिक संपत्ति, मैट्रिक में भी की फर्जीवाड़ा
शेखपुरा में पत्नी अंकु गुप्ता के आवास पर भी छापेमारी, मधुबनी और हजारीबाग से जब्त हुए दस्तावेज
शेखपुरा:
सुपौल के निलंबित अंचलाधिकारी प्रिंस राज की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बिहार सरकार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की छापेमारी के बाद उनके पास 93% ज्ञात आय से अधिक संपत्ति मिलने का खुलासा हुआ है। यही नहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा धर्मेंद्र कुमार नाम से दी थी और बाद में नाम बदलकर फिर परीक्षा दी और नाम प्रिंस राज कर लिया।
प्रिंस राज की पत्नी अंकु गुप्ता वर्तमान में शेखपुरा जिले के अरियरी में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। एसवीयू ने उनके शेखपुरा स्थित किराए के मकान पर भी छापा मारा, जहां से कुछ चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। हालांकि अधिकारियों ने इसे बड़ी बरामदगी नहीं माना है।
सूत्रों के अनुसार, छापेमारी की सूचना लीक होने का भी संदेह जताया जा रहा है। सुबह 8 बजे जैसे ही निगरानी की टीम अंकु गुप्ता के आवास पर पहुंची, वह वहां मौजूद नहीं थीं। वह अपने नवजात बच्चे को छोड़कर बगल के मकान में चली गयी। बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर उन्हें एक पास के मकान से हिरासत में लिया गया। हालांकि प्रिंस राज उसी मकान में रहे।

इधर, प्रिंस राज के मधुबनी स्थित पैतृक घर और हजारीबाग स्थित ससुराल में भी छापेमारी की गई। दोनों स्थानों से चल-अचल संपत्ति से जुड़े अहम दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पत्नी के नाम एक लॉकर की जानकारी भी निगरानी टीम को मिली है।
निगरानी टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पूरी कार्रवाई प्रिंस राज के विरुद्ध दर्ज मामले के आधार पर की गई है। उनकी पत्नी अंकु गुप्ता के खिलाफ अब तक कोई ठोस शिकायत या प्रमाण नहीं मिला है, हालांकि उनसे पूछताछ देर शाम तक चली।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!