• Friday, 29 March 2024
जुनून: पैर टूटे हुए रहने पर भी सरपंच के लिए कराया नामांकन  

जुनून: पैर टूटे हुए रहने पर भी सरपंच के लिए कराया नामांकन  

DSKSITI - Small
शेखोपुरसराय
शेखोपुरसराय में एक सरपंच के द्वारा टूटे हुए पैर के साथ ही नामांकन केंद्र पर पहुंचकर नामांकन कराया गया। यह मामला मोहब्बतपुर से जुड़ा हुआ है। यहां के सरपंच के लिए शंकर प्रिया सिंह ने नामांकन करवाया। वे चौथी बार सरपंच के लिए अपनी नामजदगी   का पर्चा दाखिल किया। शंकर प्रिया ने बताया कि तीन बार से वे गांव में सरपंच हैं और लोगों के पंचायत के मामले में होने वाले विवाद का निपटारा उनके द्वारा सहानुभूति और न्याय प्रिय ढंग से किया जाता है। इस वजह से लोगों का दबाव रहा और वह भी पंचायती राज व्यवस्था में अपनी भागीदारी को लेकर दुर्घटना में पैर टूट जाने की वजह से चलने फिरने में लाचारी को देखते हुए भी नामांकन जाकर कराया।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

DSKSITI - Large

शुक्रवार को शेखोपुरसराय प्रखंड में नामांकन के लिए गहमागहमी रही। पंचायत समिति सदस्य पद के लिए ओनामा पंचायत से रश्मि सिन्हा, अंबारी पंचायत से निशू देवी, रजनी देवी, सावित्री देवी, टुनटुन पासवान, विनोद चौधरी एवं पवन पासवान, पांची पंचायत से सविता देवी ने नामांकन करवाया। जबकि मुखिया पद के लिए अंबारी पंचायत से श्यामदेव राम, ओनामा पंचायत से विवेकानंद भारती, वेलाव पंचायत से पिंटू रविदास, पांची पंचायत से कुमारी किरण सिन्हा, सुधा भारती और इंदु देवी ने नामांकन करवाया।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From