• Thursday, 16 October 2025
पत्रकार अपहरण: हड़ताल पर नप कर्मी, सीसीटीवी वीडियो वायरल

पत्रकार अपहरण: हड़ताल पर नप कर्मी, सीसीटीवी वीडियो वायरल

Vikas

पत्रकार अपहरण: हड़ताल पर नप कर्मी, सीसीटीवी वीडियो वायरल

शेखपुरा

शनिवार को बरबीघा नगर परिषद कार्यालय से समाचार संकलन कर निकल रहे मीडियाकर्मी निशिकांत गिरी के शनिवार को अपहरण और बरामदगी मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। साथ ही इस पूरे मामले में नगर परिषद कार्यालय के पास अपहरण का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। इसमें कई युवकों के द्वारा अपहरण किए जाने और गाड़ी में बैठने का दृश्य कैद है। उधर इस पूरे मामले में एक बार फिर से धरना प्रदर्शन में शामिल मीडिया कर्मी को विभिन्न माध्यमों से धमकी देने का काम किया जा रहा है। 

 

नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर हड़ताल की घोषणा कर दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी को इस आशय का पत्र दे दिया गया है। धरना में बैठे नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई गई।

नगर परिषद कर्मी का हड़ताल का पत्र

इस आशय की जानकारी रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आधा घंटा के अंदर पत्रकार को पुलिस दबिश की वजह से बरामद कर लिया गया। इस मामले में कुणाल किशोर सहित सात नामजद एवं अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।

DSKSITI - Large

बताया कि उप मुख्य पार्षद के पति कुणाल किशोर अपने साथियों के साथ आए और उप मुख्य पार्षद के कक्ष में सीसीटीवी कैमरा हटाने को लेकर प्रधान सहायक नागेंद्र कुमार से विवाद करने लगे। इसमें प्रधान सहायक ने कुणाल किशोर सहित  पांच नामजद और 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस के द्वारा छापेमारी में शेरपर गांव निवासी रिचू कुमार, सोनू कुमार, भदरथी निवासी हिमकर कुमार को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक इनोवा कार भी बरामद की गई। 

 

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like