• Friday, 22 November 2024
खेला होबे: जिप अध्यक्ष की कुर्सी और चला सुदर्शन जीते रघुनंदन, पूरी रिपोर्ट

खेला होबे: जिप अध्यक्ष की कुर्सी और चला सुदर्शन जीते रघुनंदन, पूरी रिपोर्ट

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिला परिषद में रघुनंदन के जीतने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष सीट को लेकर उलट-पुलट का खेल भी होगा। इस खेल को इस बात से भी समझा जा सकता है कि जदयू के नेता जितेंद्र नाथ से रघुनंदन ने जीत की रात ही मुलाकात की और उन्हें भी मिठाई खिलाई। इसके बड़े संकेत हैं। जितेंद्र नाथ और जदयू नेता राहुल कुमार के खेमे से जिला परिषद सदस्य मीणा विश्वास की जीत है।

रणधीर सोनी का भी जबरदस्त खेमे बंदी

एक खेमें से रणधीर सोनी की भी जरूरत घेराबंदी है। मीना विश्वास ने जीत के बाद इनसे भी मुलाकात की थी । जबकि जदयू के नेता ललन कुमार ने जीत के बाद इनसे मुलाकात की और जीत की मिठाई भी खिलाई। हार्दिक बधाई स्वीकार किया। इस खेमेबंदी में जिला अध्यक्ष की कुर्सी की कवायद किस खेमे में जाएगी यह तो वक्त ही बताएगा ।

अध्यक्ष की कुर्सी महिला के लिए रिजर्व

जिला अध्यक्ष की कुर्सी महिला के लिए रिजर्व है। ऐसे में रघुनंदन से उनका मिलना अलग संकेत दे रहा है। हालांकि जिला अध्यक्ष की कुर्सी के लिए 4 सीट की जरूरत है। जिसमें रणधीर कुमार सोनी एक खेमे में है। उनके साथ निवर्तमान अध्यक्ष निर्मला कुमारी के पति संजीव कुमार, शेखपुरा पश्चिमी से जीते प्रत्याशी के दुलार मांझी के समर्थक चंदन कुमार प्रमुख है। इस खेमे में जदयू विधायक सुदर्शन कुमार समर्थक रघुनंदन की जीत ने एक नए मोड़ के संकेत दिए हैं।
उधर, इस कवायद से हटकर जिला परिषद की सीट पर जीत के बड़े मायने हैं। 25 वोट से रघुनंदन की जीत हुई। बताया जा रहा है कि अंतिम समय में एक समाज के मतदाता का खेमा ध्रुवीकरण को लेकर जागरूक हुआ। जिसकी वजह से रघुनंदन की जीत हुई। हाथ से निकलते सीट को देखते हुए एक समाज के मतदाता ध्रुवीकरण में आए। जिसकी वजह से रघुनंदन ने 25 वोट से जीत दर्ज की। हालांकि इसके लिए शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट ने जबरदस्त तिकरम लगाया परंतु यहां भी उनको मात खानी पड़ी।

जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के समर्थित प्रत्याशी रघुनंदन

शेखपुरा जिला परिषद पूर्वी सीट पर जदयू विधायक सुदर्शन कुमार के समर्थित प्रत्याशी रघुनंदन में जीत हासिल की। 25 मतों से उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी विजय प्रकाश को पराजित किया। कांटे के मुकाबले में गगरी पंचायत में जाकर फैसला हुआ। रघुनंदन की जीत में जदयू के विधायक सुदर्शन कुमार का जबरदस्त हाथ माना जा रहा है। वहीं निवर्तमान जिला परिषद सदस्य रंजीत कुमार पांचवें नंबर पर रहे।
  • गिरिधर गोपाल 1558
  • जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतेन्द्र कुमार 3493
  • पूनम कुमारी 1586
  • DSKSITI - Large

  • प्रवीण कुमार 708
  • मनोज कुमार 1- 1894
  • मनोज कुमार 2 – 1172
  • मुन्ना कुमार 663
  • रंजीत कुमार सिंह उर्फ़ वुधन भाई 1736
  • रंजीता कुमारी 1179
  • रघुनन्दन कुमार (विजेता) 6156
  • राकेश कुमार 166
  • रेणू कुमारी 162
  • विजय प्रकाश 6131
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From