 
                        
        15 दिन बाद किसानों के साथ धरना पर बैठे जदयू विधायक, किसानों ने सुनाई खरी खोटी
 
            
                15 दिन बाद किसानों के साथ धरना पर बैठे जदयू विधायक, किसानों ने सुनाई खरी खोटी
बरबीघा
बरबीघा में रेलवे के द्वारा मुआवजा नहीं मिलने और मुंगेर के लारा कोर्ट में मामला लंबित होने को लेकर परेशान किसान 15 दिन से धरना दे रहे हैं। 23 दिसंबर से धरना का कार्यक्रम लगातार चल रहा है। कड़ाके की ठंड में रात दिन किसानों का धरना जारी है। किसान नेता रंजीत कुमार, भोला प्रसाद के साथ-साथ न्यायिक जन संघर्ष मोर्चा के कन्हैया कुमार बादल इत्यादि के द्वारा लगातार यहां के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की बात कही जा रही थी।
वही समाजवादी नेता शिवकुमार ने धरना में शामिल होकर विधायक और सांसद को किसानों के समस्या के प्रति लापरवाह होने का मुद्दा उठाया था । इन सब के बीच रविवार को बरबीघा के जदयू विधायक सुदर्शन कुमार धरना स्थल पहुंचे। किसानों से बात की । किसानों ने खरी-खोटी भी विधायक को सुनाया ।
 
                                
                                
                                                मौके पर विधायक ने कहा कि उनके पास सारी जानकारी आई है। लारा कोर्ट में मामला चल रहा है। उनके द्वारा सभी तरह का प्रयास किया जाएगा। किसानों के साथ न्याय दिलाने में वे आगे बढ़कर काम करेंगे। मौके पर उपस्थित कन्हैया कुमार बादल ने कहा कि किसानों के 15 दिनों के संघर्ष की आवाज विधायक तक पहुंची और वे धरना स्थल पर पहुंचे। अब किसानों को न्याय मिलेगा।
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            