• Friday, 17 October 2025
कई गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए पूर्व विधायक गजानन्द शाही

कई गाँव पहुँचकर ग्रामीणों से रूबरू हुए पूर्व विधायक गजानन्द शाही

Vikas

शेखपुरा । जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक गजानन्द शाही उर्फ मुन्ना शाही सोमवार के दिन आधा दर्जन से अधिक गाँव मे पहुँचकर ग्रामीण जनता से रूबरू हुए। पूर्व विधायक जिले के गंगटी महादलित टोला, भदरथी, कुशेढी, डुमरी , पँचवदन स्थान, पैन तथा मिर्जापुर गांव पहुँचकर लोंगो की समस्याओं से अवगत हुए।

पूर्व विधायक पैन गांव के एक शिक्षक जिनकी हत्या पिछले दिनों बेगूसराय में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। उनके आश्रित परिवारवालों से मिलकर मातमपुर्सी की। जबकि मिर्जापुर गांव में बीते दिन बिजली के करंट लगने से राणा मांझी नामक मजदूर की हुई मौत के बाद मृतक के परिवारवालों से उनका घर पहुंचकर मिले। पूर्व विधायक के साथ जदयू नेता शम्भू सिंह , श्रीमहतो , अशरफी मांझी , मिंटू कुमार सहित अन्य शामिल थे।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From