• Tuesday, 11 March 2025
शेखपुरा में जावेद हबीब की नई फ्रेंचाइजी का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

शेखपुरा में जावेद हबीब की नई फ्रेंचाइजी का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा में जावेद हबीब की नई फ्रेंचाइजी का शुभारंभ, युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

 

शेखपुरा: 

 

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने बुधवार को शेखपुरा शहर के वीआईपी रोड स्थित नई फ्रेंचाइजी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को न केवल स्टाइलिश लुक मिलेगा, बल्कि उन्हें हेयर स्टाइलिंग और कटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिससे वे स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकें।

 

 

 

जावेद हबीब ने बताया कि इस फ्रेंचाइजी के माध्यम से हेयर कटिंग और स्टाइलिंग में रुचि रखने वाले युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने इस क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को उजागर करते हुए कहा कि सही प्रशिक्षण मिलने पर युवा खुद का सैलून खोल सकते हैं या बड़े ब्यूटी ब्रांड्स के साथ काम कर सकते हैं।

 

झड़ते बालों पर दिया देसी उपाय

 

बालों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए जावेद हबीब ने कहा कि आजकल लोगों के बाल तेजी से झड़ रहे हैं, जिसका मुख्य कारण गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स और अनुचित आदतें हैं। उन्होंने सरल घरेलू उपाय सुझाते हुए कहा कि

 

बालों को गीला करने के बाद सरसों का तेल लगाकर कुछ देर छोड़ दें, फिर किसी भी साबुन या शैंपू से धो लें। इससे बालों का झड़ना कम होगा।

 

उन्होंने यह भी बताया कि रात में तेल लगाने की आदत बालों के झड़ने की एक मुख्य वजह बन रही है, खासकर महिलाओं में।

DSKSITI - Large

 

 

फ्रेंचाइजी में सस्ती दरों पर सेवाएं

 

फ्रेंचाइजी के प्रोपराइटर राजू कुमार सिंह और निरंजन कुमार ने बताया कि यहां हेयर कटिंग की सेवाएं बेहद किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि यहां काम करने वाले स्टाफ को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि ग्राहक संतुष्टि को प्राथमिकता दी जा सके।

 

ग्राहकों के लिए विशेष अनुभव

 

फ्रेंचाइजी के शुभारंभ पर जावेद हबीब ने अपने हाथों से कई लोगों के बाल काटे और उन्हें नए हेयर स्टाइल्स का अनुभव कराया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग और युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

 

शेखपुरा में इस नई पहल से न केवल लोगों को बेहतरीन हेयर स्टाइलिंग सेवाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को एक सुनहरा करियर विकल्प भी मिलेगा।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like