कन्हैया की जन गण मन सभा को बताया सफल
शेखपुरा
शेखपुरा जिला परिषद भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पार्टी ने आज प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा बापूधाम से गांधी मैदान के दरमियान 16 फरवरी इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान के शेखपुरा आगमन और फिर जनसभा के संबोधन और यहां से शांति पूर्वक प्रस्थान में शेखपुरा जिला के तमाम निवासी ने अपना गंगा जमुना के तहजीब को बरकरार रखते हुए कॉ० कन्हैया कुमार का पुरजोर स्वागत किया।
साथ ही साथ जिले के तमाम प्रशासन तमाम पत्रकार भाईयो का काफी योगदान और सहयोग रहा है और 16 फरवरी को शेखपुरा के इस्लामिया हाई स्कूल के मैदान में बड़ी संख्या में लोग जूट के आए और शेखपुरा के अंदर हम एकजुट हैं। गंगा जमुना की तहजीब को बरकरार रखेंगे । इसके लिए संकल्प भी लिया ,इसके लिए सीपीआई संपूर्ण जिला वासीयो ,प्रशासन, और मीडिया के भाइयों को तहे दिल से आभार प्रगट करते हैं और शुक्रिया अदा करते हैं। ज्ञात हो कि सीपीआई नेता कॉमरेड कन्हैया कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए एनआरसी एनपीआर और सीए के खिलाफ जो जन गण मन यात्रा चल रहा है वह 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में पहुंच कर समाप्त होगा।
शेखपुरा जिले के तमाम निवासियों से अपील करते हुए डॉ कन्हैया कुमार ने कहा कि बड़ी से बड़ी संख्या में जुट कर शेखपुरा से 27 फरवरी को पटना के गांधी मैदान लिए प्रस्थान करें । पटना रैली के तैयारी लिए 23 फरवरी को दिन के 10:00 बजे से कार्यानंद शर्मा भवन स्टेशन रोड में संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान समिति से पूरा की बैठक आयोजित की गई है सीपीआई जिला सचिव ने कहा कि शेखपुरा में जनजीवन हरियाली योजना के तहत गरीबों की झोपड़ी उजाड़ने का काम जिला प्रशासन और सरकार जो कर रही है।
गरीबों को नोटिस किया जा रहा है इसको सीपीआई बर्दाश्त नहीं करेगी साथ ही साथ किसानों के हित के लिए बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने अक्टूबर माह में अरियरी और चेवारा में पानी का स्टॉक के लिए डैंप बनाने के लिए जो शिलान्यास किए हैं वह अभी तक जमीन पर नहीं दिख रहा है।
जिले के अंदर सुखाड़ की व्यापक असर रहा है। किसान किसी तरह डीजल से मेहनत करके धान का उपज किया है जिले में धान खरीद का काम में काफी सुस्ती बरती जा रही है । बिचौलियों के द्वारा धान खरीद किया जा रहा है। सरकारी स्तर पर किसानों का मात्र 10% भी धान की खरीद नहीं की गई है। सीपीआई इसका विरोध करती है और इन तमाम चीजों को लेकर के जिले के अंदर जनता को गोलबंद करके संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान समिति शेखपुरा के द्वारा भी बातें करके आंदोलन चलाएंगे । प्रेस वार्ता में सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय, खेत में यूनियन के जिला अध्यक्ष सीता राम मांझी, एआईटीयूसी के जिला के नेता आनंदी प्रसाद सिंह नौजवान नेता दिनेश कुमार भी शामिल थे ।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!