• Thursday, 16 January 2025
इस जिले में पच्चास हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस जिले में पच्चास हजार किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त शेखपुरा की अध्यक्षता में आज कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी लाल बच्चन राम ने बताया कि जिले में 50 हजार किसानों का रजिट्रेशन कराया गया है।

प्रखण्डवार सूचीः- शेखोपुरसराय-6109 बरबीघा-8489 शेखपुरा-12880 घाटकुसुम्भा-4547 चेवाड़ा-6129 एवं अरियरी-11846 ।


जबकि जिले में किसानों की कुल संख्या-97100 है। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि शत्-प्रतिशत किसानों का रजिट्रेशन कराना सुनिश्चित करें। इसके आभाव में किसानों को अनुदान का लाभ नहीं मिलेगा इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 18751 किसानों दो-दो हजार रूपयें की राशि उनके बैंक खाता में स्थानांतरित कर दी गयी है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इसका लिखित प्रतिवेदन दे कि सभी किसानों के खाता में राशि पहुँच गई है। रबी फसल में डीजल अनुदान योजना के तहत कुल 11357 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें जाॅचोपरांत 21 किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी गई।

खरीफ फसल के लिए डीजल अनुदान की राशि 15751 किसानों को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके तहत 180.17 लाख रूपयें राशि किसानों के खाते में स्थानांतरित की गयी है। जिला में अच्छादन का लक्ष्य क्रमशः धान 23 हजार हे॰, मक्का 4000, दलहन-1150, तेलहन-120 हें॰ है।

जिला में उर्वरक का थोक बिक्रेता 06 खुदरा उर्वरक विक्रेता 112, बीज विक्रेता 35 एवं कीटनाशी विक्रेता की संख्या-03 है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डैंचा के लिए 200 क्वीं॰ बीज की प्राप्ति हुई है। जिसका वितरण प्रखंडों में कराया जा रहा है। इसके अलावें अरहर, धान, मडुआ, सांवा आदि का भी बीज जिले को प्राप्त हुआ है। जिसका वितरण प्रक्रियाधीन है।


DSKSITI - Large

बागवानी योजना के तहत आम और पपीता का 05-05 हें॰ में लगाने का लक्ष्य है। इसके तहत किसानों को न्यूनतम 08 कठ्ठा में बागवानी करना होगा। इसके लिए सरकार से अनुदान की राशि दी जाती है। इसके अलावें भूमि संरक्षण पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, आदि विभागों की भी समीक्षा की गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि शत्-प्रतिशत अनुदान की राशि वांछित किसानों को पहुँचाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं कुव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। किसानों को कल्याण के लिए सरकार के द्वारा कई योजनाएॅ चलायी जा रही है। जिसको व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।


आज की बैठक में अश्वनी कुमार निदेशक भूमि संरक्षण, सत्येंद्र त्रिपाठी निदेशक डीआरडीए, सत्येंद्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, विद्युत, जिला पशुपालन पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like