• Sunday, 31 August 2025
जनसंवाद में उठा जमीन सर्वे में नजराना वसूली का मुद्दा

जनसंवाद में उठा जमीन सर्वे में नजराना वसूली का मुद्दा

stmarysbarbigha.edu.in/

जनसंवाद में उठा जमीन सर्वे में नजराना वसूली का मुद्दा

 

 

शेखपुरा

 

गुरुवार को उप विकास आयुक्त अरुण झा की अध्यक्षता में बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत स्थित किसान भवन प्रांगण में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता एवं उक्त पंचायत के मुखिया डॉ॰ दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। हालांकि डीएम और एसपी को भी समारोह में आना था पर वे नहीं आए। समारोह में सर्वे में वसूली का मुद्दा किसानों ने जमकर उठाया।

 

सभी विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने विभागान्तर्गत संचालित सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में वारी-वारी से आमलोगों को बताया गया। पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित लोगों से यह जानकारी ली गई कि विभिन्न विभागो के संचालित योजना की जानकारी उन्हे है अथवा नही, अगर है उन योजनाओं का लाभ उनके द्वारा लिया जा रहा है अथवा नही योजना के लाभ नही ले पाने में उन्हे क्या-क्या समस्याएँ है, साथ ही योजनाओं का लाभ लेने वालो से उन योजनाओं को और बेहतर करने हेतु सुझाब भी प्राप्त किये गये।

 

            उप विकास आयुक्त द्वारा स्वयं लाभुको से मुखातिब होकर उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निष्पादन का भरोसा भी दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से सरकार की संचालित योजनाओं में सुधार की आवश्यकताओं को जाना गया तथा उनसे प्राप्त सुझावों पर अग्रेतर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया गया। 

 

DSKSITI - Large

 उक्त कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी योजनाओं की उपलब्धि एवं सुधार संबंधी सुझाव प्रस्तुत किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि सर्वे, वृद्धा पेंशन आदि समस्याओं के समाधान में आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों को सहयोग का भरोसा दिया गया। उन्होने कहा कि आमलोगों की समस्याओं के जानने, उन्हे दूर करने एवं कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है। उन्होने सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होने उपस्थित आम जनता से अनुरोध किया कि आप अपनी जितनी भी शिकायत/समस्या/सुझाब है हमलोगों को दें उनक समस्याओं/शिकायतों/ और सुझाबों पर त्वरित कार्रवाई भी करेंगे। उन्होनें सभी विभागों के पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं को दूर करने । त्वरित कार्रवाई करने का आदेश भी दिया । सभी विभागों के पदाधिकारी जनता के बीच जाकर संवाद किया गया एवं अपने-अपने विभाग की योजनाओं को आमलोगों हो रही समस्याओं/सुझावों को गंभीरता से सुना गया नोट किया गया। ज्ञातव्य हो कि योजनाओं के संबंध में प्राप्त फीडबैक की समीक्षा प्रमंडल स्तर पर भी की जा रही है। उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बरबीघा सहित सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में आम जनता भी उपस्थित थे।

 

 

 

       आज ही घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर पंचायत में भी प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटकुसुम्भा की अध्यक्षता में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

      ज्ञात हो कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमलोगों को है अथवा नही, योजना का लाभ सभी योग्य लाभुको को मिल पा रहा है अथवा नही, नही पहुँचने की स्थिति में समस्याओं का आकलन कर उसे दूर करने एवं योजनाओं को और बेहतर बनाने हेतु सुझाब प्राप्त करने के उद्देश्य से तथा योजनाओं का विस्तारीकरण, भविष्य के लिए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरुप विकासात्मक कार्यों से सुझाब प्राप्त करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर जन-संवाद कार्यक्रम जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like