शेखपुरा के सभी पंचायत में खेल मैदान बनाने का निर्देश, डीएम आरिफ अहसन सक्रिय
शेखपुरा के सभी पंचायत में खेल मैदान बनाने का निर्देश, डीएम आरिफ अहसन सक्रिय
शेखपुरा
आरिफ अहसन, जिला पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में सभी जिला, प्रखंड एवं नगर निकाय स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक की शुरुआत जिला पदाधिकारी द्वारा इस सप्ताह के लिए निर्धारित प्राथमिकताओं की समीक्षा से की गई।
जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। अभी जिला 49 पंचायतों में से 34 पंचायतों में ही खेल मैदान के लिए जमीन चिन्हित की गई है। जिसमे से 26 स्थलों पर योजना की स्वीकृति दे दी गई है।
उन्होने शेष पंचायतो में भी शीघ्र ही जमीनी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश सभी अंचल अधिकारियों को दिया है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण खेल मैदान को बनाने का भी कार्य समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने का निदेश दिया गया है।
उन्होने सभी कार्यालय प्रधान को निदेशित किया है कि 05 दिसम्बर तक अपने कार्यालय से लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र को किसी भी परिस्थिति में पूर्ण करते हुए प्रतिवेदन से अवगत कराने का निदेश दिया।
उन्होने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निदेशित करते हुए कहा गया कि पिछले हफ्ते ही जिला से आदेश निकाल कर सभी पंचायतों में नल जल योजना की जाँच कराई गई थी। जिसका प्रविष्टि पेयजल एप पर की गई थी। जहाँ भी नल जल योजना किसी कारणवश बंद है उसकी अबिलंब मरम्मति करवाएँ।
उनके द्वारा पंचायती राज कार्यालय को निदेशित करते हुए कहा गया कि पंचायत से विभिन्न महत्वपूर्ण एवं बड़े भवनों पर वर्षा जल संचयन की योजनाओं का निर्माण करें। ताकि जल संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अतिरिक्त गिरिहिन्डा पहाड़ पर सघन वृक्षारोपण की योजना हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को निदेशित किया गया।
उन्होने सभी अंचलाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि दाखिल खारिज के लंबित मामलों में कमी लाये। आधार सीडिंग के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य हर हाल में पूर्ण करें। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा गया कि इस बार हमलोग घाटकुसुम्भा में फसल क्षति के लिए लाभुकों को मुआवजा भी दिया गया है, परन्तु किसी कारणवश कोई पात्र व्यक्ति बंचित रह गया है तो जाँचोपरांत उन्हे लाभ अवश्य प्रदान करें। उन्होने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग अंतर्गत राज्य स्तर पर विभिन्न योजना अंतर्गत रैंिकंग में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनायें।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!