 
                        
        मरीज की मौत पर 302 नहीं लगाने को लेकर थानाध्यक्ष को दें निर्देश, डीएम एसपी को ज्ञापन
 
            
                मरीज की मौत पर 302 नहीं लगाने को लेकर थानाध्यक्ष को दें निर्देश, डीएम एसपी को ज्ञापन
शेखपुरा
राजस्थान के लालसोट जिला के दौसा में महिला चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा के द्वारा 302 के तहत मुकदमा किए जाने से आहत होकर आत्महत्या किए जाने को लेकर चिकित्सकों में काफी नाराजगी है। इसी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की शेखपुरा जिला इकाई जिलाधिकारी इनायत खान और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से मुलाकात कर थाना प्रभारी को आईपीसी की धारा 302 के तहत डॉक्टरों पर हत्या का मुकदमा नहीं करने का निर्देश देने को लेकर ज्ञापन दिया है।

                    मंगलवार को जिलाधिकारी इनायत खान और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव डॉक्टर के पुरुषोत्तम एवं डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह का शिष्टमंडल मिला। बताया कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें मरीज की मौत पर थाना प्रभारी के द्वारा 302 की धारा लगा दिया जाता है यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना है। इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार उचित धाराओं का प्रयोग हो और बेवजह वर्तमान की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। जैसा राजस्थान में हुआ है। डॉक्टरों पर 302 की धारा नहीं लगे। ज्ञापन इसी को लेकर दिया गया। कहा गया कि सभी थानाध्यक्ष को इसको लेकर निर्देशित कर दिया जाए ताकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन हो सके। बताया कि मरीज की मौत पर डॉक्टरों के विरुद्ध अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है परंतु कई थानाध्यक्ष जानबूझकर 302 लगा देते हैं।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            