• Monday, 30 December 2024
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मासूम की मौत

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मासूम की मौत

DSKSITI - Small

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से मासूम की मौत

 

बरबीघा। 

 

शेखपुरा जिले के कुसेढ़ी गांव में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक प्राथमिक विद्यालय के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुबोध कुमार सिंह उर्फ लाला के 7 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में हुई है। पीयूष प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक का छात्र था।

 

घटना का विवरण:

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मध्यान्ह भोजन के दौरान पीयूष अपने कुछ सहपाठियों के साथ विद्यालय के समीप खेल रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चा काफी दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल पीयूष को बरबीघा रेफरल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पिता दिल्ली में करते हैं काम:

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक के पिता सुबोध कुमार सिंह दिल्ली के एक निजी कारखाने में कार्यरत हैं। इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर है।

 

पुलिस की कार्रवाई:

DSKSITI - Large

 

 

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक इस मामले में आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

ग्रामीणों की अपील:

 

 

ग्रामीणों ने स्कूल के आसपास यातायात व्यवस्था सुधारने और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 

यह हादसा एक बार फिर स्कूलों के आसपास वाहनों की गति पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की जरूरत को रेखांकित करता है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like