 
                        
        केवटी पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की पहल शुरू
 
            
                केवटी पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की पहल शुरू
बरबीघा
जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया डॉ दीपक कुमार के द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। साथ ही साथ सभी पंचायत प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया जा रहा है।
शनिवार को ग्राम कचहरी से जुड़े पंच और सरपंच को सम्मानित किया गया । वहीं रविवार को ग्राम पंचायत से जुड़े वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य को सम्मानित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। डॉ दीपक कुमार ने बताया कि पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए सभी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जा रही है। और रूपरेखा तैयार करने के बाद विभिन्न स्तर से पहल शुरू की जाएगी।
विकास को देंगे पहली प्राथमिकता
डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पंचायत के सभी गांव में समान रूप से विकास के कार्यों को किया जाएगा। गली-गली, नल जल योजना को सुचारु रुप से लागू कराया जाएगा। हर एक घरों में नल से पानी देने की व्यवस्था जहां भी लंबित है उसे तत्काल प्रभाव से दूर करते हुए घर तक नल जल पहुंचाया जाएगा। गांवों को सड़कों से जोड़ने, गलियों के खरंजीकरण और पीसीसी ढलाई के काम को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            