 
                        
        फिल्मी विलेन स्टाइल में राहगीरों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
 
            
                फिल्मी विलेन स्टाइल में राहगीरों को दबंगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
न्यूज डेस्क /नालंदा/ शेखपुरा
दबंग यदि अपनी मनमानी पर आ जाए और कानून का डर नहीं हो तो वह कुछ भी कर सकता है। ऐसे ही आधा दर्जन दबंग युवकों ने गांव में ऐसा आतंक मचाया कि लोग इसे फिल्मी स्टाइल में विलेन के तर्ज पर दबंगई की बात कहने लगे । दबंग युवक हाथ में दक्षिण के सिनेमा की तरह का हथियार लिए हुए थे। बेरहमी से आने जाने वाले यात्रियों को पीट रहे थे। इतना ही नहीं गांव के पास से संचालित वसुधा केंद्र पर भी धावा बोलकर उसे तहस-नहस कर दिया।
यह पूरा मामला नालंदा जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतलपूरा गांव से जुड़ा हुआ है। यह मारपीट की घटना में घायल को रेफरल अस्पताल में लाया गया । घायल की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के दरियाचक निवासी पिंटू साव के रूप में भी की गई है ।
इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि खेतलपूरा गांव के आधा दर्जन दबंग युवक शराब के नशे में बीच रोड पर यात्रियों के साथ हथियार और डंडे से बेरहमी से मारपीट करने लगे। आधा दर्जन लोगों को बेरहमी से पीटा जिसमें कई लोग आस पड़ोस के गांव के थे। गांव के यात्रियों की पिटाई में के बाद किसी तरह यात्री जान बचाकर भागे और बेरहमी से मारपीट में घायल पिंटू साव को वह रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति खतरनाक बताई गई। घायल को पावापुरी मेडिकल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। उसके सर में गंभीर चोट लगी हुई है। जबकि एक अन्य घायल को नालंदा जिले के सारे थाना पुलिस से इलाज के लिए लेकर गई है। वहीं गांव के पास ही संचालित वसुधा केंद्र में घुसकर भी तोड़फोड़ किया। कंप्यूटर को तोड़ दिया । बताया जा रहा है कि सीसीटीवी में दबंगों की सारी दबंगई भी कैद हो गई है। हालांकि इन दबंग युवकों के विरोध में गांव के लोग चुप रहते हैं और डर से कोई कुछ नहीं बोल पाता । इस मामले में पुलिस स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            