• Monday, 29 April 2024
स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता:सिविल सर्जन

स्वास्थ्य की गुणवत्ता में सुधार मेरी पहली प्राथमिकता:सिविल सर्जन

DSKSITI - Small

मुकेश / शेखपुरा

शेखपुरा जिले के नवनियुक्त सिविल सर्जन डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा है की स्वास्थ्य के क्षेत्र में शेखपुरा पहले भी राज्य में अब्बल रहा है चाहे वह टीकाकरण का क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र हो हमने हमेशा अपना रिजल्ट बेहतर दिया है। स्वास्थ्य के प्रति लोगों में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति जागरूकता और कोरोना टीकाकरण या किसी भी क्षेत्र में राज्य में शेखपुरा जिले को अब्बल दर्जे में रखना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।

DSKSITI - Large

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ सिंह ने कहां की अस्पतालों में प्रशासनिक व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था दोनों को दुरुस्त किया जाएगा। सभी डॉक्टरों को समय पर ड्यूटी करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि वैसे डॉक्टर या कर्मी जो काम के प्रति लापरवाही रखते हैं उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा स्वास्थ्य विभाग ने जो जिम्मेवारी मुझे दी है उसका शत-प्रतिशत निर्वहन करने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। चूँकि शेखपुरा मेरा शुरू से ही कर्मभूमि रहा है यहां के नस नस से हम वाकिफ हैं इसलिए काम करने में काफी सहूलियत होगी। बता दें कि उनके सिविल सर्जन बनते ही बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक और चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों के द्वारा मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like