• Friday, 22 November 2024
पैसे की लगी गंध तो वार्ड सदस्य चुनाव में मारामारी, जानिए कहां से कितने उम्मीदवार मौदान में 

पैसे की लगी गंध तो वार्ड सदस्य चुनाव में मारामारी, जानिए कहां से कितने उम्मीदवार मौदान में 

DSKSITI - Small
शेखपुरा
शेखपुरा होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जहां 5 साल पहले वार्ड सदस्य पद के लिए कोई उम्मीदवार लड़ने के लिए तैयार नहीं होते थे वहीं राज्य सरकार के द्वारा वार्ड सदस्यों को दिए गए वित्तीय अधिकार को लेकर अब वार्ड सदस्य भी चुनाव में मारामारी करने पर उतारू हो गए हैं। वार्ड सदस्य पद पर चुनाव में नामांकन कराने वाले लोगों की भारी भीड़ और गहमागहमी देखी जा रही है।

इस न्यूज पोर्टल पर पंचायत चुनाव में प्रचार के लिए संपर्क करें 9430804472

पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर जहां पहले एक दो उम्मीदवार मुश्किल से मिलते थे वही आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार अब देखे जाने लगे हैं । यह आंकड़ा शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में नामांकन समाप्त होने के बाद सामने आया है। 8 पंचायतों में 216 पदों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए 595 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र का पर्चा दाखिल किया है। 24 अक्टूबर को इसके लिए मतदान होने की तैयारी है। वहीं वार्ड सदस्य उम्मीदवार के लिए 318 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया है।
  • पंचायत – पंचायत समिति—मुखिया—सरपंच—वार्ड—पंच
  • मेहूस—-03 –04 –02 –37 –18
  • गवय –14 –13 –03 –57 -25
  • औधे –08 –06 –04 –56 -23
  • DSKSITI - Large

  • पैन -04 –08 –05 –18 –11
  • कोसरा -04 –08 –03 –43 –17
  • लोदीपुर-03 –05 –02 –33 –20
  • कुसुंभा—06 –08 –04 –38 –14
  • कारे —10 –08 –03 –36 –12
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From