• Sunday, 20 April 2025
हल्ला ला: बकाया पैसा नहीं दिया तो सरकारी अस्पताल से उखाड़ ली खिड़की

हल्ला ला: बकाया पैसा नहीं दिया तो सरकारी अस्पताल से उखाड़ ली खिड़की

stmarysbarbigha.edu.in/

हल्ला ला: बकाया पैसा नहीं दिया तो सरकारी अस्पताल से उखाड़ ली खिड़की

शेखपुरा

शेखपुरा सदर अस्पताल में अजब मामला सामने आया है। यह मामला पैसे का भुगतान नहीं होने पर खिड़कियों खोल लेने का है। इससे रात भर मरीज ठिठुरते रहे। यह मामला सदर अस्पताल से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी में बताया गया कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र निवासी मिस्त्री दीपक मिस्त्री के द्वारा एक साल पहले महामारी के समय में इमरजेंसी में खिड़की लगाई गई थी। इस खिड़की का भुगतान ₹110000 अस्पताल पर बकाया था। कहीं बार तगादा किया गया। परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसको लेकर कई आवेदन इधर-उधर दिए गए परंतु दीपक मिस्त्री की सुनवाई कोई नहीं कर रहा था।

चेतावनी देकर खोल ली खिड़की

अंत में एक आवेदन देकर चेतावनी दी गई और सदर अस्पताल में लगाई गई खिड़की को खोल लिया गया। हालांकि इसकी भनक लगते ही अस्पताल के गार्ड ने मिस्त्री को खेले गए खिड़की जाने से रोक दिया। इसको लेकर काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बताया गया कि खिड़की के पैसे को लेकर 1 साल से गरीब भटक रहा था। अंत में हार कर उसके द्वारा खिड़की खोलने का काम किया गया। वहीं आनन-फानन में जब इसकी भनक को लगी तो मिस्त्री पर f.i.r. करने की धमकी देकर खिड़की को फिर से लगवा दिया गया। परंतु स्वास्थ विभाग में पैसे को लेकर परेशान मिस्त्री की खबर भी वायरल हो गई।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like