
मोबाइल पर यदि आया अलर्ट मैसेज तो क्या है यह, जानिए पूरी बात

मोबाइल पर यदि आया अलर्ट मैसेज तो क्या है यह, जानिए पूरी बात
न्यूज डेस्क
अचानक से मोबाइल वाइब्रेशन होने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज आने को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है। जानकारी के अभाव में कई लोग भयभीत भी हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर सवाल भी कर रहे हैं। वही यह पूरा मामला भारत सरकार से जुड़ा हुआ है और भारत सरकार के द्वारा लोगों को सावधान करने के लिए इस तरह का मैसेज जारी किया गया है।
इस मामले में मिली जानकारी में बताया गया कि मोबाइल स्क्रीन पर लगातार कई लोगों को यह मैसेज आ रहा है जिसमें लिखा हुआ रहता है कि
Emergency alert: Extreme

यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।
टाइमस्टैम्प: 06-10-2023 12:33 PM 12
इसको लेकर बरबीघा में एयरटेल कंपनी के एजेंसी संचालक कुणाल कुमार ने बताया कि कंपनी के द्वारा उन लोगों को पहले से ही या मैसेज दिया गया था कि इस तरह का मैसेज दिया जाएगा। भारत सरकार कि यह पहल है। इससे देश भर के सभी लोगों को एक साथ सावधान करने के लिए सुविधाजनक रहेगा। सभी के मोबाइल पर वाइब्रेशन होने पर कोई भी मैसेज चला जाएगा।




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!