 
                        
        ऑफिसर हुआ पति तो पत्नी से करने लगा मारपीट, दूसरी शादी की धमकी, कराया गर्भपात
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा महिला थाना में एक महिला के द्वारा अपने पति पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि उसका पति ऑफिसर हो गया है। ऑफिसर होने के बाद वह दूसरी शादी की धमकी भी दे रहा है । स्कॉर्पियो गाड़ी की मांग कर रहा है। ससुराल जाने पर पति और ननद के द्वारा मारपीट किया जाता है। डायन और बांझ कह के प्रताड़ित किया जाता है। साथ ही साथ पति के द्वारा डॉक्टर से सांठगांठ करके गर्भपात भी करा दिया गया है।

यह मामला शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय गांव निवासी शिव नरेश प्रसाद की पुत्री बर्षा रानी से जुड़ा हुआ है। जबकि ससुराल पक्ष के लोग जमुई जिले के सिकंदरा थाना के धधौर गांव निवासी भागीरथ सिंह के पुत्र विकास कुमार बताए जा रहे हैं। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है। वर्षा रानी ने बताया कि 2010 में विकास से उसकी शादी हुई थी । उसके पिता के द्वारा 40 भर सोना और 40 भर चांदी के साथ नगद पैसे भी दिए। परंतु स्कॉर्पियो गाड़ी के लेकर मारपीट शुरू हो गई थी। बाद में पति बांका जिला में  प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी हो गया। इसके बाद मारपीट और प्रताड़ना बढ़ गया। दूसरी शादी की धमकी दी जा रही है। महिला थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            