 
                        
        तेज रफ्तार बाइक ने खेली युवकों की मौत की होली
 
            
                तेज रफ्तार बाइक ने खेली युवकों की मौत की होली
शेखपुरा
तीसरे युवक की नहीं हुई मौत सोशल मीडिया में उड़ी अफवाह
सड़क हादसे में घायल हुसैनाबाद निवासी सोनू कुमार की मौत पावापुरी में इलाज के दौरान नहीं हुई । सोशल मीडिया पर इस संबंध में रात से ही गलत खबर प्रसारित कर दी गई। जिसकी वजह से न्यूज़ पोर्टल में भी इस खबर को स्थान दे दिया गया। सोनू कुमार की मौत की खबर प्रसारित किए जाने को लेकर हमें खेद है।
होली के दिन हादसों में कई जगह मौत की घटनाएं हुई। कहीं करंट लगने से मौत का मामला आया तो कहीं पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई । वहीं रफ्तार के कहर ने भी होली के दिन अपना जलवा दिखाया तेज रफ्तार बाइक में मौत की होली खेली और इससे दो युवाओं की जान चली गई। दो युवक घटना के दिन शनिवार को ही मौके पर मृत हो गए।
जबकि एक घायल युवक इलाज के बाद घर लौट गया।

यह मामला शेखपुरा नगर परिषद के हुसैनाबाद रोड में पानी टंकी के पास का है।

दो बाइक पर तीन तीन युवक सवार थे। आमने-सामने दोनों बाइक की टक्कर हुई रफ्तार का ऐसा कहा कि दो बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। तीसरा बाइक सवार घायल हुसैनाबाद निवासी सोनू कुमार पावापुरी रेफर किया गया ।
 
                                
                                
                                                
इस हादसे के बाद मौके पर मृत पाए गए दो युवकों में शेखपुरा नगर परिषद के खाडपर निवासी नितीश राणा और हुसैनाबाद निवासी पिंटू कुमार चिन्हित किए गए। हादसे के बाद हुसैनाबाद गांव में मौत का मातम है। होली की खुशी मातम में बदल गया। शेखपुरा नगर के खाडपर भी होली की खुशी मातम में तब्दील हो गया और मोहल्ले के लोग शोक में डूब गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र नाथ अस्पताल पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस रफ्तार के कहर में होली की खुशी को मौत के मातम में बदल दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            