• Saturday, 27 April 2024
कैम्प लगा कर हुआ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, आशा कर्मी को दी जा रही ट्रेनिंग

कैम्प लगा कर हुआ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, आशा कर्मी को दी जा रही ट्रेनिंग

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सोमवार के दिन जिले के सभी पीएचसी में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु अलग – अलग विशेष शिविर आयोजित कर उनका स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा और उचित सलाह दिया गया। वहीँ जिले के आशा कर्मियों का छह दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार से यहाँ विधिवत समारोहपूर्वक शुरू हुआ। जिले के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित शिविर में सैकड़ो की संख्या में गर्भवती महिलायें पहुंची।

जिला मुख्यालय के सदर पीएचसी में आयोजित शिविर में दो सौ पचहतर गर्भवती महिलाओं का निबंधन किया गया जिसमे 236 महिलाओं का वजन , रक्तचाप , उदर जांच ,शुगर जांच आदि किया गया। साथ ही उन्हें मुफ्त में आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।

शिविर में सदर पीएचसी के प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह , डॉ राकेश कुमार , डॉ उपेन्द्र राउत के द्वारा सबों के स्वास्थ्य जांच की गई।

इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को उचित आहार का सेवन करने को कहा गया ताकि प्रसव के दौरान एवं बाद में भी जच्चा – बच्चा कुपोषण का शिकार न बन पाए। स्वास्थ्य जांच शिविर में अस्पताल की महिला स्वास्थ्यकर्मी गायत्री कुमारी , बबिता कुमारी तथा कविता कुमारी ने बढ़ – चढकर हिस्सा ली।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं के बीच आम , सेव , अनार , अमरूद ,पपीता आदि फलों का मुफ्त में वितरण भी किया गया। फल वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने किया।

इस मौके पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ,डॉ अशोक कुमार सिंह , डॉ राकेश कुमार ,ब्लाक हेल्थ मैनेजर धर्मवीर चौधरी , हेल्थ एडुकेटर सर्वेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। उधर शहर के गिरिहिडा मुहल्ले स्थित जीएनएम ट्रेनिंग कॉलेज में जिले के आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का विधिवत उद्घाटन सीएस ने दीप जलाकर किया। यह प्रशिक्षण अगले 14 जुलाई तक चलेगा। आशा कार्यकर्ताओं के तीस – तीस का बैच बनाकर सबों को मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के उपायों तथा गर्भवती महिलाओं की देख रेख की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर में अपर मुख्य शल्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार , डीपीएम श्याम कुमार निर्मल सहित अन्य मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From