• Friday, 17 October 2025
शेखपुरा में जनता दरबार का आयोजन, भूमि विवाद और ऋण गबन समेत कई मामलों पर हुई सुनवाई

शेखपुरा में जनता दरबार का आयोजन, भूमि विवाद और ऋण गबन समेत कई मामलों पर हुई सुनवाई

Vikas

शेखपुरा में जनता दरबार का आयोजन, भूमि विवाद और ऋण गबन समेत कई मामलों पर हुई सुनवाई

 

शेखपुरा: 

 

 

शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता सियाराम सिंह की अध्यक्षता में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें भूमि विवाद, ऋण गबन, मानदेय भुगतान, तलाक की राशि, सामुदायिक भवन पुनर्निर्माण और अतिक्रमण से जुड़े कुल 13 मामले प्रस्तुत किए गए।

 

भूमि विवाद को लेकर कई शिकायतें

 

बरबीघा प्रखंड के नसीबचक निवासी रामाश्रेय प्रसाद ने शिकायत की कि उनकी बहन अंजनी देवी उनके हिस्से से अधिक जमीन बेच रही हैं, जिस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया।

 

फैजुलापुर निवासी दीपक रजक ने भी अपने भाई पर अतिरिक्त जमीन बेचने का आरोप लगाया।

 

कसार निवासी रामचंद्र रविदास ने घर निर्माण के लिए जमीन पर्चा निर्गमन की मांग की।

 

बरबीघा की कमला देवी ने आरोप लगाया कि उनकी निजी भूमि पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर जबरन बेदखली कर दी।

 

 

ऋण गबन और धोखाधड़ी के मामले

 

मालदह निवासी ग्रीस रविदास ने बताया कि दक्षिण बिहार बैंक मालदह से उनके नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर ₹50,000 निकाले गए, और अब उन्हें ऋण चुकाने का नोटिस मिला है।

 

 

DSKSITI - Large

महिला उत्पीड़न और तलाक की राशि को लेकर शिकायत

 

पिंडशरीफ निवासी रूबी कुमारी ने आरोप लगाया कि तलाक के बाद मिलने वाली राशि को उनके पिता और भाई ने हड़प लिया और विरोध करने पर मारपीट की गई।

 

 

अन्य मामले

 

सुदर्शन कुमार (पंप ऑपरेटर) ने बताया कि उन्हें अब तक मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है और इसके भुगतान की मांग की।

 

 

अधिकारियों की मौजूदगी

 

जनता दरबार में उप विकास आयुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, जिलास्तरीय पदाधिकारी और सभी अंचलाधिकारी मौजूद रहे।

निष्कर्ष

 

इस जनता दरबार में आए मामलों से स्पष्ट है कि जिले में भूमि विवाद, वित्तीय अनियमितताएँ, मानदेय भुगतान में देरी और महिला उत्पीड़न जैसी समस्याएँ गंभीर बनी हुई हैं। प्रशासन द्वारा इन मामलों की समीक्षा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like