• Sunday, 31 August 2025
शेखपुरा समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर, अधिकारियों ने कराई जांच

शेखपुरा समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर, अधिकारियों ने कराई जांच

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा समाहरणालय परिसर में स्वास्थ्य शिविर, अधिकारियों ने कराई जांच  

 

शेखपुरा:

 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाहरणालय परिसर में गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष स्क्रीनिंग अभियान कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित कुल 123 पदाधिकारी एवं कर्मियों का हाइपरटेंशन और डायबिटीज़ की जांच की गई। जांच के दौरान 18 लोगों में हाइपरटेंशन और 14 लोगों में डायबिटीज़ के लक्षण पाए गए। इस अवसर पर जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. नौशाद आलम, सहायक प्रभाष पांडेय समेत कई स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। इस अभियान का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर जांच कर बीमारी को नियंत्रित करना था। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को जारी रखने की योजना है।

 

इसी क्रम में सोमवार को सिविल सर्जन शेखपुरा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परिवार नियोजन पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक और अन्य अधिकारियों ने किया।

 

इस अवसर पर आयुष्मान भारत के अंतर्गत विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्य करने वाले डॉ. अशोक कुमार सिंह को 'श्रेष्ठ सर्जन' के रूप में सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. वीरमणि भारती सहित कई सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, एएनएम, परिवार नियोजन परामर्शी, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य संस्थानों को भी सम्मानित किया गया।

DSKSITI - Large

 

कार्यक्रम का संचालन प्रभास पांडे द्वारा किया गया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक और पी.एस.आई. इंडिया के जिला प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। समापन के अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वास्थ्य विभाग के ये दोनों कार्यक्रम शेखपुरा जिले में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता और जनजागरूकता बढ़ाने के महत्वपूर्ण प्रयासों का हिस्सा हैं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like