 
                        
        अनिश्चित हड़ताल पर स्वास्थ्य संविदा कर्मी, बेपटरी होगी स्वास्थ्य व्यवस्था, सिविल सर्जन ने की अपील
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में स्वास्थ्य संविदा कर्मी हड़ताल पर हैं। यह हड़ताल स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के आह्वान पर किया गया है। संघ के द्वारा सोमवार को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल कर सरकार को अपनी मांगें मानने के लिए कहा गया था। परंतु सरकार के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं होने की वजह से स्वास्थ्य संविदा कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। स्वास्थ्य संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने की वजह से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है।


सिविल सर्जन ने की है अपील
 
                                
                                
                                                शेखपुरा जिले के सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने सभी संविदा कर्मियों से मानवता और कोविड-19 के महामारी को देखते हुए हड़ताल पर नहीं जाने की अपील की है और इसे वापस लेने की अपील की है। साथ ही साथ उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित कर्मचारियों से काम को सुचारू रखने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश में कहा गया है कि सभी गांव में तैनात स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम सहित अन्य कर्मचारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाए और किसी भी सुविधा को प्रभावित नहीं होने दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा बहाल रखने को लेकर यह पहल की जा रही है।

मांग नहीं मान रही सरकार
संघ के अध्यक्ष धर्मवीर चौधरी ने कहा
संविदा कर्मियों की मांग नियमित कर्मियों को एक महीने के वेतन देने की सुविधा उनको भी मिले, फिटमेंट कमेटी की रिपोर्ट लागू करने सहित नियमित सेवा बहाल करने की मांग भी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों के द्वारा किया गया है। जबकि राज्य सरकार इन मांगों पर गौर नहीं कर रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            