 
                        
        हर्ष हत्याकांड में हत्यारों के करीब पहुंच गई है पुलिस, सुलझ सकती है हत्या की गुत्थी
 
            
                हर्ष हत्याकांड में हत्यारों के करीब पहुंच गई है पुलिस, सुलझ सकती है हत्या की गुत्थी
बरबीघा, शेखपुरा
शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले में प्ले स्कूल संचालिका राधिका कुमारी और विनय कुमार के पुत्र हर्ष कुमार की हत्या घर में घुसकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस अब हत्यारों करीब पहुंच गई है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझ सकती है और पुलिस कभी भी इसका खुलासा कर सकती है।

पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा ने इस मामले में पहल करते हुए लगातार मामले के खुलासे को लेकर काम किया है। वही हत्याकांड के 10 दिन बीत जाने के बाद इसमें हत्यारे के करीब पुलिस पहुंच चुकी है और इसके खुलासे के आसार बन गए हैं।
इस संबंध में पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी जा रही है । परंतु सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि नवादा जिले के वारिसलीगंज के एक गांव से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि इन लोगों का गैंग बड़े खतरनाक गिरोह के रूप में काम करता है । इसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं इसमें इस बात की भी जानकारी मिली है कि सभी हत्यारे 2 बजे रात को बाइक से बरबीघा पहुंचे थे। जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध हुआ था और मोबाइल वेरिफिकेशन, सर्विलांस और लोकेशन के आधार पर हत्यारों तक पुलिस पहुंच चुकी है। और इसका खुलासा कर सकती है। हालांकि शेखपुरा न्यूज़ के पास गांव एवं आदमी का नाम भी है परंतु जिम्मेदार पत्रकारिता को लेकर पुलिस अनुसंधान में व्यवधान नहीं हो इसलिए अभी इसका खुलासा नहीं किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            