 
                        
        हाजीपुर: मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार,
 
            
                हाजीपुर: मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी करते तीन गिरफ्तार,
हाजीपुर, 9 जनवरी –
बिहार में आठ वर्षों से लागू शराबबंदी कानून को लागू कराने के लिए पुलिस निरंतर सक्रिय है। इसके बावजूद, शराब तस्कर तस्करी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। ताज़ा मामला गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मोटरसाइकिल की टंकी में शराब तस्करी करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी के नेतृत्व में बीती रात यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दीवान टोंक से नवादा खुर्द बाजार जाने वाली सड़क के निकट से दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन तस्करों को 83 लीटर देसी शराब के साथ पकड़ा। हालांकि, दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
गिरफ्तार तस्करों में दीवान टोंक निवासी राम जी राय, विकास कुमार और मंजय कुमार शामिल हैं। पुलिस ने तस्करों से गहन पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्करी में उपयोग की गई मोटरसाइकिल की टंकी से करीब 13 लीटर देसी शराब बरामद की गई। पुलिस अब इस तकनीक को तैयार करने वाले मिस्त्री के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
 
                                
                                
                                                
सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गंगा ब्रिज थाना की पुलिस ने 83 लीटर देसी शराब और दो मोटरसाइकिलों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल की टंकी में पेट्रोल की आपूर्ति के लिए अलग से बोतल में पेट्रोल रखा गया था। तस्करों की इस नई चाल के खिलाफ पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            