
है रंगदार, करब रंगदारी भले बंधा जायिम थाना में, पिस्टल ले बनाया रील हुआ जेल

है रंगदार, करब रंगदारी भले बंधा जायिम थाना में, पिस्टल ले बनाया रील हुआ जेल
Note: Video के लिए नीचे जाएं
बरबीघा
खुद को रंगदार बताकर रंगदारी करने और पुलिस से नहीं डरने का रील बनाकर फेसबुक पर वायरल किया। फेसबुक पर देसी पिस्तौल लेकर रील को बनाने वाले युवक में वीडियो वायरल कर दिया परंतु यह महंगा साबित हुआ ।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एक युवक अभी इसमें फरार बताया जा रहा है। दरअसल यह पूरा मामला बरबीघा थाना के केवटी ओपी से जुड़ा हुआ है।
यहां एक युवक में देसी पिस्तौल लेकर पॉपुलर होने के लिए पिस्तौल दिखाते हुए रील बनाया और खुद को रंगदार बताया। रंगदारी उसको महंगी पड़ी और वह जेल चला गया।

पकड़े गए युवक की पहचान डीह निजामत निवासी रोशन कुमार के रूप में हुआ। हथियार उसके एक मित्र का था। जिसका नाम सोनू कुमार है और वह डिह मकनपुर का रहने वाला है।
बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि अवैध असली पिस्तौल लेकर इस तरह वीडियो बनाना खतरनाक तो है ही नकली पिस्तौल भी असली तरह अगर दिखता है तो वह भी खतरनाक है और गैरकानूनी है । ऐसे में किसी भी तरह के हथियार को लहराते हुए वीडियो घर कोई बनाता है तो पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करेगी और जेल भेज देगी यह गैरकानूनी काम है।




हैं रंगबाज , करम रंगदारी में हो गया खेला pic.twitter.com/tiZ1I0NGYN
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) June 28, 2023
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!