• Friday, 17 October 2025
है रंगदार, करब रंगदारी भले बंधा जायिम थाना में, पिस्टल ले बनाया रील हुआ जेल

है रंगदार, करब रंगदारी भले बंधा जायिम थाना में, पिस्टल ले बनाया रील हुआ जेल

Vikas

है रंगदार, करब रंगदारी भले बंधा जायिम थाना में, पिस्टल ले बनाया रील हुआ जेल

Note: Video के लिए नीचे जाएं

बरबीघा

 

खुद को रंगदार बताकर रंगदारी करने और पुलिस से नहीं डरने का रील बनाकर फेसबुक पर वायरल किया। फेसबुक पर देसी पिस्तौल लेकर रील को बनाने वाले युवक में वीडियो वायरल कर दिया परंतु यह महंगा साबित हुआ ।

 

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । एक युवक अभी इसमें फरार बताया जा रहा है। दरअसल यह पूरा मामला बरबीघा थाना के केवटी ओपी से जुड़ा हुआ है।

 

 यहां एक युवक में देसी पिस्तौल लेकर पॉपुलर होने के लिए पिस्तौल दिखाते हुए रील बनाया और खुद को रंगदार बताया। रंगदारी उसको महंगी पड़ी और वह जेल चला गया।

 

DSKSITI - Large

पकड़े गए युवक की पहचान डीह निजामत निवासी रोशन कुमार के रूप में हुआ। हथियार उसके एक मित्र का था। जिसका नाम सोनू कुमार है और वह डिह मकनपुर का रहने वाला है। 

 

बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि अवैध असली पिस्तौल लेकर इस तरह वीडियो बनाना खतरनाक तो है ही नकली पिस्तौल भी असली तरह अगर दिखता है तो वह भी खतरनाक है और गैरकानूनी है । ऐसे में किसी भी तरह के हथियार को लहराते हुए वीडियो घर कोई बनाता है तो पुलिस छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करेगी और जेल भेज देगी यह गैरकानूनी काम है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like