
1.47करोड़ का अनुदान 184 कर्मियों के बीच वितरित

1.47करोड़ का अनुदान 184 कर्मियों के बीच वितरित
शेखपुरा
.संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के तदर्थ कमिटी की बैठक में कई निर्णय
लिए गए
शेखपुरा. जिले का इकलौता संजय गांधी महिला महाविद्यालय में अनुदान के 1.47 करोड़ की राशि से 184 कर्मियों के बीच मानदेय का वितरण किया गया. शुक्रवार को महाविद्यालय के कायाकल्प को लेकर तदर्थ कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने किया. वहीं, इस बैठक में बड़हिया कॉलेज के प्राचार्य व सदस्य कमेटी के सचिव डॉ आशुतोष कुमार, प्राचार्य डॉ. जटाधारी, बरसर शशि भूषण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. बैठक की जानकारी देते हुए अध्यक्ष व शिक्षाविद् अंजेश कुमार ने बताया कि अनुदान की राशि से महाविद्यालय में कार्यरत और सेवानिवृत्ति 184 कर्मियों के बीच वर्ष 2014 से 2016 तक का मानदेय राशि वितरण किया गया.
*नियमित प्राचार्य पद का चयन शुरू.*
अध्यक्ष ने बताया कि अब कॉलेज के नियमित रूप से संचालन एवं छात्राओं को बेहतर सुविधा के लिए नियमित प्राचार्य की नियुक्ति भी की जाएगी. चयन को लेकर विश्वविद्यालय से छः सदस्द्य कमिटी का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा. कमेटी के द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर प्राचार्य पद के लिए चयन किया जाएगा. इसके पूर्व इस पद के लिए 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसकी स्कूटनी का कार्य पूरा कर लिया गया है.
*छात्राओं की 90 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य*
महाविद्यालय में आर्थिक एवं भौतिक समीक्षा के लिए बैठक के दौरान कमेटी का गठन किया गया. उक्त कमेटी को 15 दिनों के अंदर जांच प्रतिवेदन सचिव को मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया है. महाविद्यालय में शिक्षा की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ - साथ अन्य बिंदुओं पर भी कई अहम निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि अब महाविद्यालय में नामांकित छात्राओं के 90 प्रतिशत उपस्थित होने के बाद ही फ़ार्म भरने का अनुमति प्रदान किया गया है. सरकार और शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में महाविद्यालय प्रबंधन कमेटी ने यह अहम फैसला लिया है.

*कॉलेज कर्मियों पर होगी कार्रवाई.*
महाविद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करते हुए लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों से कारण पूछा गया है. 7 दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर उन्हें पदमुक्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही कॉलेज प्रबंधन के द्वारा पूर्व में चयनित किए गए चालक, सहचालक के पिछले कई वर्षों से आवश्यकता नहीं है. ऐसी स्थिति में दोनों पदों के संबंध में जल्द ही निर्णय लेने का फैसला लिया गया है. महाविद्यालय प्रबंधन ने अपने अधीन कार्यरत सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों से शैक्षणिक योग्यता एवं सेवा से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
*कबाड़ों की होगी नीलामी*
विद्यालय कैंपस के अंदर लंबे समय से बदसूरती का कारण बन रहे कबाड़ों की नीलामी भी कराई जाएगी. छात्राओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए यहां चारदीवारी और शौचालय का भी विस्तार किया जा रहा है. यहां नियमित उपस्थिति की मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरा और बायोमेट्रिक की सुविधा भी बहाल की जाएगी. कॉलेज के बेहतर संचालन के लिए यहां शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मियों के बीच जिम्मेवारियों का भी बंटवारा किया गया है. इसके साथ ही सभी को निर्धारित समय पर कार्यों के निष्पादन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया है




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!